scorecardresearch

Stock Tips: हर 1 लाख पर 19000 रुपये मुनाफा कमाने का मौका, ये 4 स्‍टॉक सिर्फ 30 दिनों में दे सकते हैं 19% तक रिटर्न

Stock Tips Short Term: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Stock Tips Short Term: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Stocks to Buy

Short Term Investment: बाजार में एक बार फिर रैली है, हालांकि ऊपरी स्‍तरों से वोलेटिलिटी भी दिख रही है. (pixabay)

Stocks Idea For Short Term: शेयर बाजार एक बार फिर रैली दिखा रहा है. निफ्टी इस हफ्ते हली बार 20,000 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्‍स भी 67000 के पार चला गया. फिलहाल बाजार में रह रहकर वोलेटिलिटी भी दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजार की रैली में बहुत से शेयर महंगे भी हो चुके हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों से अभी क्वालिटी और सही वैल्युएशन वाले स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयर शॉर्ट टर्म के लिए खोज रहे हैं तो अच्छा मौका है. कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Macrotech Developers, Torrent Power, Rain Industries और Havells India शामिल हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में 19 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.

IPO Alert: इस हफ्ते खुलने वाले 3 आईपीओ, ग्रे मार्केट में अभी से दिख रहा है क्रेज, आप भी जेब कसकर रहें तैयार

Advertisment

Macrotech Developers

CMP: 773 रुपये
Buy Range: 765-751 रुपये
Stop loss: 705 रुपये
Upside: 14%–19%

मैक्रोटेक डेवलपर्स - LODHA ने वीकली चार्ट पर जून 20923 के अंत में 622 से 635 के मिड टर्म रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रकेआउट किया था. जिसके बाद शेयर 773 के लेवल तक पहुंचा और बाद में 640 के लेवल पर आ गया. यानी ब्रेकआउट एरिया को रीटेस्‍ट किया. करंट वीक में यह अपने सपोर्ट जोन से रीबाउंड होकर फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 865-900 का लेवल दिखा सकता है.

Torrent Power

CMP: 725 रुपये
Buy Range: 713-699 रुपये
Stop loss: 662 रुपये
Upside: 12%–18%

Torrent Power ने 600 से 610 के लेवल के बीच मिड टर्म रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. ब्रेकआउट के बाद शेयर बेलिश पीनैंन्ट्स पैटर्न में कंसोलिडेट हुआ. छिले हफ्ते शेयर ने 678 के लेवल पर कंसोलिडेशन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो पैटर्न बना रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 794-830 का लेवल दिखा सकता है.

G-20 Portfolio: जी-20 को फोकस कर मजबूत करें पोर्टफोलियो, कई सेक्टर को होगा फायदा, ये 19 शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Rain Industries

CMP: 180 रुपये
Buy Range: 177-173 रुपये
Stop loss: 164 रुपये
Upside: 13%–18%

Rain Industries ने वीकली चार्ट पर 172 के लेवल के आस पास सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है.वीकली बोलिंगर बैंड इंडीकेटर शेयर में बॉय करन का संकेत दे रहा है. शेयर जल्‍द ही 197-207 का लेवल दिखा सकता है.

Havells India

CMP: 1451 रुपये
Buy Range: 1450-1422 रुपये
Stop loss: 1375 रुपये
Upside: 9%–14% रुपये

वीकली चार्ट पर Havells India ने 1410 से 1030 के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह पॉजिटिव ट्रेंड है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर ने अभी 1244 के लेवल पर मिड टर्म सपोर्ट लेवल बनाया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे, डेली SMA के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है. शेयर जल्‍द ही 1560-1630 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stock Market Investment