scorecardresearch

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 22% बढ़कर 2,437 करोड़, 25.3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

M&M Profit : महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 22% बढ़कर 2,437 करोड़ हो गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 2,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

M&M Profit : महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 22% बढ़कर 2,437 करोड़ हो गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 2,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mahindra and mahindra, M&M Q4FY25 Results, M&M Stock Price, mahindra and mahindra profit, mahindra and mahindra revenue

M&M; Q4 Results : Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 13.35% रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 13.48% था. (Reuters)

Mahindra & Mahindra Q4 Results Updates : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ हो गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 2,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 24 फीसदी बढ़ा है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 25.3 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई होगी, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. 

रेवेन्‍यू बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra) का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 24 फीसदी बढ़कर 31,609 करोड़ हो गया, जबकि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये रेवेन्‍यू दर्ज किया था. नतीजों के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी दिखी और यह करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2,982 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisment

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से कहा गया कि कंपनी ने F25 में बेहतर एग्‍जीक्‍यूशन के साथ मजबूत ग्रोथ हासिल की है.ऑटो और फार्म सेक्टर बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं और मुनाफे में इजाफा कर रहे हैं. टेकएम अपने क्लाइंट पोजिशनिंग और मार्जिन सुधार के दोहरे लक्ष्यों की ओर सराहनीय प्रगति कर रही है. MMFSL ने GS3 को 4% के नीचे रखा है और मुनाफे में 33% ग्रोथ दी है. हमारी ग्रोथ जेम्स अच्छे से स्केल कर रहे हैं. हम मजबूत बिजनेस बना रहे हैं जो हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए बड़ा वैल्‍यू प्रदान करेंगे. 

एसयूवी रेवेन्‍यू मार्केट शेयर में बढ़ोतरी 

एसयूवी रेवेन्‍यू मार्केट शेयर में सालाना बेसिस पर 310 बेसिस पॉइंट्स (bps) की बढ़ोतरी हुई. LCV (< 3.5T) बाजार हिस्सेदारी में 480 bps की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. ट्रैक्टर सेग्‍मेंट में अब तक की सबसे ऊंची Q4 बाजार हिस्सेदारी 41.2% हासिल की, जो सालाना बेसिस पर 180 bps ज्‍यादा है. F25 में, ऑटो स्टैंडअलोन PBIT मार्जिन में 110 bps का सुधार दिखा और कोर ट्रैक्टर PBIT मार्जिन में 200 bps की बढ़ोतरी हुई. 

ऑपरेटिंग मार्जिन 13.35% रहा

कंपनी का ऑटोमोटिव रेवेन्‍यू Q4FY25 में 25 फीसदी बढ़कर 24,976 करोड़ रुपये हो गया, जबकि फार्म इक्‍यूपमेंट रेवेन्‍यू करीब 23 फीसदी बढ़कर 6,428 करोड़ रुपये हो गया. Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 13.35% रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 13.48% था. महिंद्रा के ऑटोमोटिव ऑपरेशन्स का EBIT 28% बढ़कर 2,306 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBIT मार्जिन 8.8% से बढ़कर 9.2% हो गया. कंपनी के Q4 फार्म ऑपरेशन्स का EBIT सालाना बेसिस पर 51% बढ़कर 1,250 करोड़ रुपये हो गया और EBIT मार्जिन 15.8% से बढ़कर 19.4% हो गया.

Mahindra and Mahindra