scorecardresearch

Maini Precision Products लाएगी 900 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Maini Precision Products files draft papers with Sebi to raise funds via IPO

बैंगलोर स्थित कंपनी मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स (Maini Precision Products) अपना IPO लाने जा रही है.

Maini Precision Products IPO: बैंगलोर स्थित कंपनी मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स (Maini Precision Products) अपना IPO लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. यह आईपीओ 900 करोड़ रुपये का होगा. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.55 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की 77.13 फीसदी हिस्सेदारी है. इस आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Mutual Fund Investment: SIP के ज़रिए निवेश हमेशा नहीं होता फायदे का सौदा, जानें कब आपको इसमें पैसा लगाने से बचना चाहिए

जानें कंपनी के बारे में

Advertisment
  • बैंगलोर स्थित Maini Precision Products एक डायवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरर और हाई प्रिसिशन कंपोनेंट्स व असेंबलियों का सप्लायर है, जो ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल व एयरोस्पेस सेक्टर में वैश्विक ग्राहकों के लिए काम करता है.
  • कंपनी एक एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो अलग-अलग प्रकार के प्रिसिशन प्रोडक्ट्स और असेंबलियों की प्रोसेस डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और सप्लाई का काम करती है.
  • ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
  • आईपीओ के लिए कंपनी का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले इसने 2015 में सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और इसे सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि, कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च नहीं किया.
Ipo