scorecardresearch

Malabar Gold: हरेक 10 हजार की खरीदारी पर मिल रहा फ्री सोने का सिक्का

यह ऑफर 25 नवंबर, 2018 तक वैलिड रहेगा. 10 हजार रुपये के हीरे के आभूषणों की खरीद पर दो सोने के फ्री मुफ्त मिलेंगे.

यह ऑफर 25 नवंबर, 2018 तक वैलिड रहेगा. 10 हजार रुपये के हीरे के आभूषणों की खरीद पर दो सोने के फ्री मुफ्त मिलेंगे.

author-image
IANS
New Update
Diwali Jewellery Offers 2018, Diwali gold Offers 2018, Diwali daimonds Offers 2018, Diwali Diwali Jewellery Offers, gold offer diwali

यह ऑफर 25 नवंबर, 2018 तक वैलिड रहेगा. 10 हजार रुपये के हीरे के आभूषणों की खरीद पर दो सोने के फ्री मुफ्त मिलेंगे. (Reuters)

Diwali Jewellery Offers 2018, Diwali gold Offers 2018, Diwali daimonds Offers 2018, Diwali Diwali Jewellery Offers, gold offer diwali यह ऑफर 25 नवंबर, 2018 तक वैलिड रहेगा. 10 हजार रुपये के हीरे के आभूषणों की खरीद पर दो सोने के फ्री मुफ्त मिलेंगे. (Reuters)

ज्वेलरी रिटेल चेन मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ग्राहकों को फ्री सोने के सिक्के देने के वायदे के साथ दिवाली अभियान शुरू किया है. एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत ग्राहकों को हर बार 10 हजार रुपये के सोने की खरीद पर एक सोने का सिक्का और 10 हजार रुपये के हीरे के आभूषणों की खरीद पर दो सोने के फ्री मुफ्त मिलेंगे. यह ऑफर 25 नवंबर, 2018 तक वैलिड रहेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सिल्वर जुबली वर्ष के मौके पर पूरे आफर पीरियड के दौरान सभी ग्राहकों को 250 किलोग्राम तक के सोने के सिक्के पाने का मौका मिलेगा.

Advertisment

इस ऑफर के तहत हर सिक्का 150 मिलीग्राम का होगा. कंपनी ने इस साल दिवाली के लिए खास टैगलाइन-'दिवाली मनाएं मुफ्त सोने के सिक्कों के साथ' अपनाया है.

गोल्ड-डायमंड्स ज्वैलरी की खरीददारी पर ये ब्रांड्स दे रहे हैं ऑफर्स और डिस्काउंट; पूरी डिटेल जानिए

Malabar का कहना है कि इस दौरान ग्राहक एक से ज्यादा बार भी ऑफर का लाभ ले सकेंगे. धनतेरस के लिए ग्राहक 4 नवंबर, 2018 से पहले एडवांस बुकिंग करवाकर उतने ही वजन का चांदी का सिक्का फ्री में हासिल कर सकते हैं.

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के रीजनल प्रमुख सिराज पीके ने कहा, "मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के विभिन्न सब-ब्रांड के अंतर्गत इस अभियान के लिए आकर्षक मूल्य वर्ग में विशेष दिवाली उत्पाद लांच किए गए हैं. हाल में डिवाइन हेरिटेज ज्वेलरी, प्रेसिया-जेम ज्वेलरी, एरा-अनकट डायमंड ज्वेलरी, माइन-डायमंड ज्वेलरी और स्टारलेट-किड्स ज्वेलरी लांच की गई है. इन आभूषणों को विशेष रूप से दिवाली अभियान के लिए डिजाइन किया गया है और 25 नवंबर, 2018 तक ये दिल्ली-एनसीआर में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के सभी स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे."

PhonePe Gold Offers: सोना खरीदने पर 6000 रुपये का कैशबैक

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 10 देशों में 250 शोरूम हैं. ग्रुप ने अपने सालाना मुनाफे में से पांच प्रतिशत की राशि का आवास, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण और शिक्षा जैसे पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों के लिए तय किया है.