scorecardresearch

Mamaearth IPO: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा का आ रहा है आईपीओ, 308-324 रुपये है प्राइस बैंड, कैसा है वैल्‍युएशन

Mamaearth IPO Price Band Fixes: मामाअर्थ का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 31 अक्‍टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 4.12 करोड़ शेयरों का OFS होगा.

Mamaearth IPO Price Band Fixes: मामाअर्थ का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 31 अक्‍टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 4.12 करोड़ शेयरों का OFS होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mamaearth IPO Price Band

Mamaearth IPO Price: मामाअर्थ ने IPO के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (file image)

Mamaearth IPO Opens on October 31: ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर के पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ 31 अक्‍टूबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 2 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं करीब 4.12 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

बता दें कि कंपनी पहले 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने वाली थी और 4.68 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) लाने वाली थी. लेकिन बाद में ऑफर साइज को घटाया गया है. होनासा कंज्यूमर के फाउंडर वरुण अलघ और गजल अलघ, फ्रीसाइड वेंचर्स, सोफिना, स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स के अलावा स्नैपडील के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल, मैरिको के रिषभ मारीवाला और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इस OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे.

Advertisment

Stock Listing: बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट ने खराब की IRM Energy की लिस्टिंग, IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ घाटा, शेयर बेच दें?

किसके लिए कितना रिजर्व

Mamaearth के IPO में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 10 फीसदी रिजर्व किया गया है. वहीं इसमें क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व हे. जबकि नेट इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. कंपनी IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल विज्ञापन, नए ब्रैंड आउटलेट खोलने, सब्सिडियरी कंपनी BBlunt में निवेश, नए सैलून खोलने और नए अधिग्रहण करने में करेगी.

10 नवंबर को होगी लिस्टिंग

मामाअर्थ के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर, 2023 को होगा. वहीं जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, 8 नवंबर को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर 2023 को बीएसई और एनएसई होगी. अभी इसका लॉट साइज तय नहीं हुआ है. मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा को गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने 2016 में शुरू किया था. मामाअर्थ बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्‍यूटी सेगमेंट में बड़ा नाम बन चुकी है मामाअर्थ को यूनिकॉर्न का स्टेटस भी मिल चुका है.

PNB Housing Finance: इस NBFC स्टॉक पर ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, 33% रिटर्न का अनुमान, Q2 में क्या है सरप्राइज?

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की बात करें तो साल 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 114 करोड़ था, जबकि 428.03 करोड़ का घाटा हुआ था. 2021 में रेवेन्यू 472 करोड़ और घाटा 1332.22 करोड़ था. जबकि 2022 में 964 करोड़ का रेवेन्यू और 14.44 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि साल 2023 के पहले 6 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 732 करोड़ और मुनाफा 3.67 करोड़ रहा है. वैल्युएशन की बात करें तो अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 0.53 प्रति इक्विटी शेयर, रिटर्न आन नेट वर्थ (RoNW) 2.23 फीसदी और नेट एसेट वैल्यू (NAV) 23.42 प्रति इक्विटी शेयर है.

Stock Market Ipo