/financial-express-hindi/media/post_banners/aT58sHo8kgRMRm2pZKjH.jpg)
Mamaearth IPO Open: मामाअर्थ ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. (reuters)
Mamaearth IPO Opens Today October 31: ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर के पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ आज यानी 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं करीब 4.12 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी महंगे वैल्युएशन पर आईपीओ ला रही है, वहीं इसे प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल हो रही है.
बता दें कि कंपनी पहले 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने वाली थी और 4.68 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) लाने वाली थी. लेकिन बाद में ऑफर साइज को घटाया गया है. होनासा कंज्यूमर के फाउंडर वरुण अलघ और गजल अलघ, फ्रीसाइड वेंचर्स, सोफिना, स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स के अलावा स्नैपडील के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल, मैरिको के रिषभ मारीवाला और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इस OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे.
आईपीओ में “AVOID” रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस StoxBox ने आईपीओ में “AVOID” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में बीपीसी प्रोडक्ट का मार्केट टेक्नोलॉजी, डेमोग्रॉफिक डिविडेंड और बढ़ती कंज्यूमर की च्वॉइस के चलते फंडामेंटल रीइंडस्ट्रीयलाइजेशन के दौर से गुजर रहा है. इसके अलावा, बीपीसी प्रोडक्ट पर भारत का प्रति व्यक्ति खर्च वर्तमान में कुछ अन्य विकासशील देशों की तुलना में सबसे कम है. लेकिन यह ग्रोथ के पीक पर है क्योंकि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 2,000 अमेरिकी डॉलर के करीब है, जो एक महत्वपूर्ण इनफ्लेक्शन प्वॉइंट है जैसा कि अन्य विकासशील देशों में देखा गया है. सोच-समझकर डिजाइन किए गए ब्रांड के निर्माण पर होनासा के फोकस ने उसे अपने कंज्यूमर्स के बीच भरोसा पैदा करने में मदद की है और उन्हें अपना बिजनेस बढ़ाने में सक्षम बनाया है. यह Mamaearth की ग्रोथ से भी पता चलता है, जो भारत में DTC बीपीसी मार्केट में सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. कंपनी की ग्रोथ मजबूत भविष्य की ओर इशारा करती है.
हालांकि, कंपनी को प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल हो रही है. वहीं इश्यू का वैल्युएशन भी महंगा दिख रहा है. एनुअलाइज्ड FY24 EPS के आधार पर, IPO की कीमत सभी तात्कालिक पॉजिटिव फैक्टर्स को डिस्काउंट देते हुए एग्रेसिव रूप से 97x रखी गई है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी प्रीमियम वैल्युएशन को सही ठहराने के लिए अपने प्रूवेन ट्रैक रिकॉर्ड का लाभ उठा रही है. इसलिए, हम इश्यू के लिए "AVOID" रेटिंग दे रहे हैं. प्रॉफिटेबिलिटी में लगातार और स्थायी सुधार आने के बाद कंपनी की दोबारा समीक्षा करेंगे.
ग्रे मार्केट में रिस्पांस कमजोर
ग्रे मार्केट में Mamaearth के आईपीओ को लेकर ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 324 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 3 फीसदी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
Mamaearth के IPO में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 10 फीसदी रिजर्व किया गया है. वहीं इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व हे. जबकि नेट इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. कंपनी IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल विज्ञापन, नए ब्रैंड आउटलेट खोलने, सब्सिडियरी कंपनी BBlunt में निवेश, नए सैलून खोलने और नए अधिग्रहण करने में करेगी.
10 नवंबर को होगी लिस्टिंग
मामाअर्थ के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर, 2023 को होगा. वहीं जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, 8 नवंबर को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर 2023 को बीएसई और एनएसई होगी. अभी इसका लॉट साइज तय नहीं हुआ है. मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा को गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने 2016 में शुरू किया था. मामाअर्थ बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्यूटी सेगमेंट में बड़ा नाम बन चुकी है मामाअर्थ को यूनिकॉर्न का स्टेटस भी मिल चुका है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की बात करें तो साल 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 114 करोड़ था, जबकि 428.03 करोड़ का घाटा हुआ था. 2021 में रेवेन्यू 472 करोड़ और घाटा 1332.22 करोड़ था. जबकि 2022 में 964 करोड़ का रेवेन्यू और 14.44 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि साल 2023 के पहले 6 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 732 करोड़ और मुनाफा 3.67 करोड़ रहा है. वैल्युएशन की बात करें तो अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 0.53 प्रति इक्विटी शेयर, रिटर्न आन नेट वर्थ (RoNW) 2.23 फीसदी और नेट एसेट वैल्यू (NAV) 23.42 प्रति इक्विटी शेयर है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)