/financial-express-hindi/media/media_files/5GRVEP2P4V9FvGykjZHP.jpg)
Mamaearth Share Price: डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज 20 फीसदी अपर सर्किट लगा है. (social media)
Mamaearth Stock Price Today: डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 20 फीसदी मजबूत होकर 424 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को 353 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं और मुनाफा करीब डबल हो गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी कंपनी के शेयर पर अपना टारगेट 520 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये कर दिया है.
ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Mamaearth के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 530 रुपये का टारगेट दिया है. यह बुधवार की क्लोजिंग 353 रुपये के मुकाबले 50 फीसदी और आज के भाव 424 रुपये के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है. यानी 20 फीसदी के अपर सर्किट के बाद भी अभी शेयर में 25 फीसदी रिटर्न मिलने की गुंजाइश है. बता दें कि Honasa Consumer के शेयरों 7 नवंबर पर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी. शेयर इश्यू प्राइस 324 रुपये की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 330 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि हालांकि पहली तिमाही से ग्रोथ में गिरावट आई थी, मैनेजमेंट ने इसके लिए ईआरपी बदलाव को जिम्मेदार ठहराया. इसलिए, 1H से 35% की ग्रोथ सही तस्वीर को दर्शाती है. नए ब्रांड अच्छी तरह से ग्रोथ कर रहे हैं, डॉ. शेठ अब 1.5 बिलियन रुपये एआरआर को पार करने वाला चौथा ब्रांड है. Mamaearth 1H की ग्रोथ भी D/D में थी. जेफरीज़ ने कहा कि मैनेजमेंट कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन दोनों को लेकर आश्वस्त दिख रहा है. ब्रोकरेज ने FY24-26 Ebitda और EPS अनुमानों को 5-6% तक बढ़ाया है और होनासा कंज्यूमर को 6x सितंबर-25 ईवी/सेल्स पर वैल्यू दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
Mamaearth ब्रांड का संचालन करने वाली होनासा कंज्यूमर को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में करीब 30 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जो एक साल पहले की सामन तिमाही में होने वाले मुनाफे 15.2 करोड़ रुपये से 93 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का परिचालन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 410 करोड़ रु के मुकाबले 21 फीसदी बढ़कर 496 करोड़ रु हो गया. कंपनी ने इस दौरान 40 करोड़ रु का EBITDA हासिल किया, जो सालाना आधार पर 53 फीसदी अधिक है. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 170 bps बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया, जो हाइएस्ट है.
कंपनी का फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही में परिचालन से रेवेन्यू 961 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ा है. वहीं इस दौरान एबिटडा में सालाना आधार पर 400 फीसदी की ग्रोथ रही. पहले 6 महीने में मुनाफा 1000 फीसदी बढ़कर 54 करोड़ रु हो गया. होनासा के अध्यक्ष और सीईओ वरुण अलघ ने कहा कि भारत में ब्यूटी मार्केट अवसरों से भरा हुआ है, और हमें सभी ब्रांडों में हमारे ऑन-ट्रेंड इनोवेशन के लिए कंज्यूमर्स का बहुत सारा भरोसा मिल रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)