/financial-express-hindi/media/post_banners/nue5K8BodmPmDGk5Kj9z.jpg)
Manappuram Finance : मणप्पुरम फाइनेंस के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. (Representative Image: Pixabay)
Manappuram Finance stock jumps 10% as net profit in Q2FY24 grows 37%: प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 8 से 10 फीसदी तक उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके अच्छे तिमाही नतीजों की वजह से दर्ज की जा रही है. जिसके चलते बुधवार को कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे भाव (156.6 रुपये / प्रति शेयर) के करीब जा पहुंचा. सुबह करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 151.65 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव से 8 फीसदी अधिक है. इससे पहले मणप्पुरम फाइनेंस के दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को 153.50 रुपये प्रति शेयर पर खुले और 154.35 प्रति शेयर तक मजबूत हुए, जो 140.35 प्रति शेयर के पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 10 फीसदी ऊपर है.
मणप्पुरम फाइनेंस के तिमाही नतीजे
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान मणप्पुरम फाइनेंस का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 37 फीसदी बढ़कर 560.65 करोड़ रुपये हो गया. जबकि सीक्वेंशियल आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 12.6 फीसदी की वृद्धि हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पिछली तिमाही यानी 30 जून 2023 को समाप्त तीन महीनों के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 498.02 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 25 फीसदी बढ़कर 1,468 करोड़ रुपये रही है, जबकि इसने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 1,168 करोड़ रुपये रही थी. एसेट क्वॉलिटी पर नजर डालें तो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 2 फीसदी था, जो अब सुधरकर 1.6 फीसदी हो गया है. कंपनी की नेट एनपीए (NNPA) भी इस दौरान 1.8 फीसदी से सुधरकर 1.4 फीसदी हो गया है.
Also read :सेंसेक्स में 600 अंकों का उछाल, Nifty भी 200 अंक ऊपर; बैंक, IT शेयरों में तेजी, ASK ऑटोमोटिव की 7.6% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का टोटल रेवेन्यू 2,174 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,714 करोड़ रुपये की तुलना में 27 फीसदी अधिक है. अलग-अलग सेगमेंट पर नजर डालें तो 'गोल्ड, लोन और अन्य' की कैटेगरी ने कंपनी के टोटल रेवेन्यू में 1,537.22 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जबकि 'माइक्रोफाइनेंस' का कंट्रीब्यूशन 636.80 करोड़ रुपये का रहा है. भारतीय ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को इस तेज उछाल के बावजूद मणप्पुरम फाइनेंस में अब भी बढ़त की गुंजाइश नजर आ रही है. इसलिए ब्रोकरेज ने 180 रुपये के लक्ष्य के साथ इसमें खरीदारी की सलाह देते हुए ‘बाय’ (buy) रेटिंग बरकरार रखी है.
(डिस्क्लेमर : फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. इस आर्टिकल में दी गई राय संबंधित ब्रोकरेज की है. बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, इस बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श करें.)