scorecardresearch

Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ से जुटाएगी करीब 5500 करोड़ रुपये, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

Mankind Pharma का इरादा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के 4,00,58,884 इक्विटी शेयर बेचने का है.

Mankind Pharma का इरादा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के 4,00,58,884 इक्विटी शेयर बेचने का है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mankind Pharma IPO

Mankind Pharma ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी शुरु कर दी है.

Mankind Pharma IPO : मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी शुरु कर दी है. फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं. दरअसल आइपीओ के जरिए मैनकाइंड फार्मा ने फंड जुटाने के लिए ऐसा कदम उठाया है. इस IPO के तहत कंपनी 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाना चाहती है. मैनकाइंड फार्मा देश की तेजी से उभरती दवा कंपनी है, जो कई अहम एंटीबायोटिक्स समेत तरह-तरह की दवाएं बनाती है. इनके अलावा कंपनी प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और कंडोम समेत कई हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम भी करती है. 

ऑफर फॉर सेल में इन शेयर्स की होगी बिक्री

सेबी को दिए गए ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स (DRHP) के मुताबिक प्रमोटरों, निवेशकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 4,00,58,884 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.  प्रमोटरों शेयरधारकों मेंं रमेश जुनेजा के 37,05,443 इक्विटी शेयर्स, राजीव जुनेजा के 35,05,149 इक्विटी शेयर्स और शीतल अरोरा के 28,04,119 इक्विटी शेयर्स की बिक्री की जाएगी. इनके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत केयर्नहिल सीआईपीईएफ (Cairnhill CIPEF) के 1,74,05,559 इक्विटी शेयर्स, केयर्नहिल सीजीपीई (Cairnhill CGPE) के 26,23,863 इक्विटी शेयर्स, बीज लिमिटेड (Beige Limited) के 99,64,711 इक्विटी शेयर्स और लिंक इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (Link Investment Trust) के 50,000 इक्विटी शेयर्स भी बेचे जाने हैं. ये सभी शेयर्स सेबी द्वारा अनुमति मिलने के बाद बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.

Advertisment

Blue Jet Healthcare IPO: फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी की आईपीओ लाने की तैयारी, SEBI में जमा कराए दस्तावेज

क्या है IPO

इनीशियल पब्लिक ऑफर बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लाया जाता है. यह एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया है. जब कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती हैं. आईपीओ के ज़रिए प्राप्त पूंजी को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की आदि में किया जा सकता है. स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को अपने मूल्य का उचित वैल्यूएशन प्राप्त करने में मदद मिलती है.

Mankind Pharma Ipo