/financial-express-hindi/media/post_banners/8DAu9JkGfIQH7iVrNPGz.jpg)
Mankind Pharma: मैनकाइंड फार्मा ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.
Mankind Pharma Fixes Price Band For IPO: लीडिंग फार्मा कंपनियों में शामिल मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. DRHP फाइलिंग के मुताबिक मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए तय किया है. यह आईपीओ 25 अप्रैल को खुलने जा रहा है और इसे 27 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए इसकी बोली 24 अप्रैल को खुलेगी. यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, Axis Capital, IIFL सिक्योरिटीज, Jefferies India और JP मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगी.
कम से कम 14040 रुपये करना होगा निवेश
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में एक लॉट में 13 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट के लिए बोली सकते हैं, यानी कम से कम 14,040 रुपए का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट यानी 196,560 रुपये के लिए बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ की NSE और BSE पर 8 मई को लिस्टिंग हो सकती है. शेयर अलॉटमेंट 3 मई को होगा. 5 मई को सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आएंगे.
OFS: 4 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
आफर फॉर सेल के तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से 40,058,844 शेयर बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड के लिहाज से इस इश्यू का साइज 4326 करोड़ के करीब है. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक रमेश जुनेजा 37.1 लाख शेयर, राजीव जुनेजा 35.1 लाख शेयर और शीतल अरोड़ा द्वारा 29 लाख शेयर बेचे जाएंगे. इसके अलावा, केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज लिमिटेड और लिंक इंवेस्टमेंट ट्रस्ट भी अपने शेयर बेच रहे हैं. चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है, इसलिए इससे कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी और आईपीओ से जुटाई गई पूरी धनराशि शेयरधारकों के पास जाएगी.
Mankind Pharma के बारे में
Mankind Pharma मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है. इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है. इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाए हैं. इस कंपनी की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी.
कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस घरेलू मार्केट पर है. कंपनी के पास करीब 36 ब्रॉन्ड हैं. घरेलू बाजार से कंपनी को कुल रेवेन्यू का 97 फीसदी से ज्यादा हासिल होता है.
कंपनी के फाइनेंशियल
2022 में घरेलू सेल्स के मामले में मैनकाइंड फार्मा देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. 98 फीसदी रेवेन्यू कंपनी भारत में जेनरेट करती है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 8,000 करोड़ रुपये और EBIDTA 2,200 करोड़ रुपये रहा है. भारत के अलावा कंपनी का बड़ा बाजार अमेरिका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल शामिल है.
वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 141.49 करोड़ रुपये, 2020-21 में 170.78 करोड़ रुपये और 2021-22 में 213.44 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया था. कंपनी के मैनजमेंट का मानना है कि 2022-23 में कंपनी रेवेन्यू का 2.5 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करेगी. कंपनी के पास 600 के करीब वैज्ञानिक हैं, जिसमें 40 ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी डिग्री हासिल है. कंपनी के तीन यूनिट्स आईएमटी मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा में मौजूद है.