/financial-express-hindi/media/post_banners/Ks5B1szHE5whs7JGOQii.jpg)
Mankind Pharma IPO: The money raised through public issues will go to selling shareholders, and the company will not receive funds from the offer.
Subscribe Mankind Pharma IPO: देश की दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का आईपीओ मंगलवार यानी 25 अप्रैल 2023 को खुलने जा रहा है. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खुला रहेगा. मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि शेयर के लिए वैल्युएशन पियर्स की तुलना में बेहतर नजर आ रहे है. वहीं ऐसे कई कारण मौजूद हैं, जिनके चलते कंपनी की ग्रोथ को आगे बूस्ट मिलेगा. ऐसे में शेयर में भी तेजी आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
ICICI Bank में 35% रिटर्न पाने का मौका, शेयर छू सकता है 1200 रुपये का भाव
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत: सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत का कहना है कि मैनकाइंड फार्मा का शेयर 1080 के ऊपरी प्राइस बैंड पर 30x (FY22) के P/E पर उपलब्ध है, जो पियर्स की तुलना में बेहतर लग रहा है. ब्रोकरेज ने क्रॉनिक थेराप्यूटिक क्षेत्रों पर फोकस, मेट्रो और क्लास I शहरों में बढ़ती पहुंच पर जोर, उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा बिजनेस में ग्रोथ, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के चलते इस इश्यू में "सब्सक्राइब" रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड घरेलू बिक्री के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी का 97% रेवेन्यू भारत से ही आता है. वित्त वर्ष 2022 में भारतीय फार्मास्युटिकल मार्केट (IPM) का साइज 1859000 करोड़ था और वित्त वर्ष 2027 तक 310000 करोड़ तक पहुंचने के लिए 11% के CAGR से बढ़ने का अनुमान है, जबकि कंज्यूमर हेल्थ सर्विसेज मार्केट भी 11% की दर से बढ़ने का अनुमान है. FY20–9MFY23 के दौरान मैनकाइंड फार्मा ने एक्यूट सेगमेंट में 1.2 गुना और क्रॉनिक सेगमेंट में 1.4 गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. मैनकाइंड फार्मा क्रॉनिक थेराप्यूटिक क्षेत्रों पर ध्यान बढ़ा रही है, जिसमें ग्रोथ पोटेंशियल हाई है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी: कंपनी का आउटलुक बेहतर
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार डायड्रोबून (वित्त वर्ष 2022 में 1.5 अरब रुपये की बिक्री) लॉन्च करने वाली दूसरी कंपनी होने के नाते, मैनकाइंड ने ऐसी नई केमिकल एंटिटीज को विकसित करने और लॉन्च करने की योजना बनाई है. GPR119, एक एंटी डायबिटीज मॉलेक्यूल फेज-I क्लीनिकल ट्रायल में है. कंपनी कई एंटी-एलर्जिक और एंटी-कैंसर बायोसिमिलर विकसित करने की राह पर है. कंपनी का फोकस अधिग्रहण और क्रॉनिक थेरेपीज के विस्तार पर है. क्रॉनिक थेरेपीज की बिक्री (FY22 के राजस्व का 33%) ने FY20-22 के दौरान 18% CAGR ग्रोथ दर्ज की, जो IPM के 11 फीसदी से अधिक है. हाल ही में पैनेसिया बायोटेक से अक्वायर फार्मा फॉर्मूलेशन और डॉ. रेड्डीज से अक्वायर डैफी और कॉम्बीहेल ग्रोथ को बूस्ट दे सकते हैं. कंपनी का क्लास I सिटीज में प्रेजेंस मजबू है. हालांकि NLEM लिस्ट बढ़ना और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी रिस्क फैक्टर भी है.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
ग्रे मार्केट में Mankind Pharma का शेयर आईपीओ लॉन्च होने के पहले ही 90 रुपये के प्रीमियम पर है. 1080 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से यह 8 फीसदी ज्यादा है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, Axis Capital, IIFL सिक्योरिटीज, Jefferies India और JP मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगी. अगर आप भी इसे सब्सक्राइब करने का मन बना रहे हैं तो पहले हर डिटेल जान लेना जरूरी है.
OFS: 4 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
आफर फॉर सेल के तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से 40,058,844 शेयर बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड के लिहाज से इस इश्यू का साइज 4326 करोड़ के करीब है. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में प्रवर्तक रमेश जुनेजा 37.1 लाख शेयर, राजीव जुनेजा 35.1 लाख शेयर और शीतल अरोड़ा द्वारा 29 लाख शेयर बेचे जाएंगे. इसके अलावा, केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज लिमिटेड और लिंक इंवेस्टमेंट ट्रस्ट भी अपने शेयर बेच रहे हैं. चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में है, इसलिए इससे कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी और आईपीओ से जुटाई गया पूरा फंड शेयरधारकों के पास जाएगा.
IPO के बारे में डिटेल
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में एक लॉट 13 शेयरों का है. रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट के लिए बोली सकते हैं, यानी कम से कम 14,040 रुपए का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 14 लॉट यानी 196,560 रुपये के लिए बोली लगा सकते हैं.
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इनडिविजुअल के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
इस आईपीओ की NSE और BSE पर 8 मई को लिस्टिंग हो सकती है. शेयर अलॉटमेंट 3 मई को होगा. 4 मई को रिफंड डेट है, जबकि 5 मई को सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आएंगे.
Mankind Pharma: कंपनी के बारे में
Mankind Pharma का सबसे ज्यादा फोकस घरेलू मार्केट पर है. कंपनी के पास करीब 36 ब्रॉन्ड हैं. घरेलू बाजार से कंपनी को कुल रेवेन्यू का 97 फीसदी से ज्यादा हासिल होता है. कंपनी मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है. इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है. इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाए हैं. इस कंपनी की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 141.49 करोड़ रुपये, 2020-21 में 170.78 करोड़ रुपये और 2021-22 में 213.44 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया था. कंपनी के मैनजमेंट का मानना है कि 2022-23 में कंपनी रेवेन्यू का 2.5 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करेगी. कंपनी के पास 600 के करीब वैज्ञानिक हैं, जिसमें 40 ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी डिग्री हासिल है. कंपनी के तीन यूनिट्स आईएमटी मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा में मौजूद है.
(Disclaimer: IPO में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)