/financial-express-hindi/media/post_banners/2D4P7TgJY1UjMPd19ug0.jpg)
Mankind Pharma: फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
Subscription Status of Mankind Pharma IPO/GMP: दिग्गज फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. सब्सक्रिप्शन के अपने आखिरी दिन गुरूवार 27 अप्रैल 2023 को यह 1532 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. हालांकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 100 फीसदी भी नहीं भर पाया है. वहीं ग्रे मार्केट में अनलिस्टेश शेयर का क्रेज घट गया है. बता दें कि मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपए है. यह आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस ने अपना रिस्क प्रोफाइल देखकर इसमें निवेश की सलाह दी है.
Maruti Suzuki बन सकता है बाजार का बादशाह, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर दिया हाई टारगेट
कौन सा हिस्सा कितना भरा
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. यह हिस्सा आईपीओ के तीसरे और आखिरी दिन तक 49.16 गुना भरा है. वहीं इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 3.80 गुना भरा है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह कुल 92 फीसदी ही भर पाया है. मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ ओवरआल 15.32 गुना भरा है. मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड घरेलू बिक्री के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है और सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
कंपनी के साथ पॉजिटिव और रिस्क फैक्टर
Mastertrust की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पलका अरोड़ा ने Mankind Pharma के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उन्होंने कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव बताए हैं.
पॉजिटिव फैक्टर
• ग्रोथ की संभावना के साथ बड़े पैमाने का डोमेस्टिक-फोकस्ड बिजनेस
• बढ़ रहा कैश फ्लो
• IPM में डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर, हई एंट्री बैरियर, वैल्यू के हिसाब से बाजार के 80% से अधिक पर कंट्रोल
• प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में टॉप 10 रैंकिंग वाले पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट
• अनुभवी प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम
• ब्रॉन्ड रिकॉल के साथ कंज्यूमर हेल्थकेयर फ्रेंचाइजी की स्थापना की
रिस्क फैक्टर
• रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा लिमिटेड मार्केट से आता है
• मार्केटिंग प्रैक्टिस को रेगुलेट करने वाले सख्त मानदंड
• फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडस्ट्री में कड़ी प्रतियोगिता
• भारत में कुछ चिकित्सीय क्षेत्र कुल रेवेन्यू के अधिक महत्वपूर्ण हिस्से में योगदान करते हैं और अगर प्रोडक्ट अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं या अगर प्रतिस्पर्धी उत्पाद उपलब्ध हो जाते हैं तो संचालन प्रभावित हो सकता है
• शॉर्ट टर्म बॉरोइंग में इजाफा
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
ग्रे मार्केट में Mankind Pharma का शेयर आईपीओ लॉन्च होने के बाद अपने आखिरी दिन 40 रुपये के प्रीमियम पर है. 1080 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से यह 4 फीसदी ज्यादा है. इश्यू के पहले दिन ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रुपये था. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, Axis Capital, IIFL सिक्योरिटीज, Jefferies India और JP मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगी.
Mankind Pharma: कंपनी के बारे में
Mankind Pharma का सबसे ज्यादा फोकस घरेलू मार्केट पर है. कंपनी के पास करीब 36 ब्रॉन्ड हैं. घरेलू बाजार से कंपनी को कुल रेवेन्यू का 97 फीसदी से ज्यादा हासिल होता है. कंपनी मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है. इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है. इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाए हैं. इस कंपनी की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 141.49 करोड़ रुपये, 2020-21 में 170.78 करोड़ रुपये और 2021-22 में 213.44 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया था. कंपनी के मैनजमेंट का मानना है कि 2022-23 में कंपनी रेवेन्यू का 2.5 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करेगी. कंपनी के पास 600 के करीब वैज्ञानिक हैं, जिसमें 40 ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी डिग्री हासिल है. कंपनी के तीन यूनिट्स आईएमटी मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा में मौजूद है.
(Disclaimer: IPO में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)