/financial-express-hindi/media/post_banners/1fxFqqphT3KKMwSUIdax.jpg)
Manyavar की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड के IPO के दूसरे दिन भी निवेशक इससे दूर ही रहे हैं. (image: pixabay)
Manyavar IPO Subscription Status: एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के IPO के दूसरे दिन भी निवेशक इससे दूर ही रहे हैं. बाजार के उतार चढ़ाव के बीच इश्यू को बेहद सुस्त रिस्पांस मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे तक यह इश्यू सिर्फ 0.16 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था. रिटेल निवेशक, क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, हर हिस्से में सुस्ती देखी जा रही है. यह इश्यू निवेश के लिए 8 फरवरी तक खुला रहेगा. कंपनी IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है. जबकि IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 17 शेयरों का है.
कौन सा हिस्सा कितना भरा
Vedant Fashions के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. यह अब तक 0.25 गुना भर पाया है. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. यह अभी तक 0.06 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.07 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू यह इश्यू सिर्फ 0.16 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है.
IPO की ये है डिटेल
Vedant Fashions ने IPO के लिए प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें एक लॉट साइज 17 शेयरों का है. यानी कम से कम 17 शेयरों के लिए निवेश जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 866 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,722 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इश्यू में निवेश की अधिकतम लिमिट 191,386 रुपये है.
महत्वपूर्ण डेट
शेयर का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को असफल निवेशकों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. 15 फरवरी को सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे. 16 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बाजार में लिस्ट हो सकता है.
दूर रहने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट
Swastika Investmart Ltd. के सीनिसर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल ने IPO पर “AVOID” रेटिंग देते हुए निवेशकों को दूर रहने की सलाह दी है. उनका कहना है कि पिछले कुछ साल में कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मिला जुला रहा है. FY20 में रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन उसके बाद FY21 में गिरावट आई और यह 9,47.97 करोड़ से घटकर 625 करोड़ हो गया. इस दौरान मुनाफा 236.6 करोड़ से घटकर 132.9 करोड़ रहा. कंपनी के प्रदर्शन पर कोरोना वायरस महामारी का असर हुआ है. हालांकि FY22 के पहले 6 महीनों में कंपनी का बिजनेस नॉर्मल हुआ है. उनका कंहना है कि इंडियन वेडिंग एंड सेलिब्रेशन वियर में Vedant Fashions भारत की लीडिंग कंपनी है. IPO के लिए कंपनी ने वैल्युएशन ज्यादा रखा है और यह ओवरप्राइस्ड दिख रहा है.