scorecardresearch

Manyavar IPO: वेदांत फैशन के स्टॉक में शुरू होने वाली है ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर निवेशक होंगे खुश या डूबेगा पैसा, एक्सपर्ट व्यू

Manyavar की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का स्टॉक 16 फरवरी को लिस्ट होगा. एक्सपर्ट का मानना है कि इश्यू ओवरप्राइस्ड है और बाजार में वोलैटिलिटी है, ऐसे में यह इश्यू प्राइस की तुलना में डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है.

Manyavar की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का स्टॉक 16 फरवरी को लिस्ट होगा. एक्सपर्ट का मानना है कि इश्यू ओवरप्राइस्ड है और बाजार में वोलैटिलिटी है, ऐसे में यह इश्यू प्राइस की तुलना में डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Manyavar IPO: वेदांत फैशन के स्टॉक में शुरू होने वाली है ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर निवेशक होंगे खुश या डूबेगा पैसा, एक्सपर्ट व्यू

एथनिक वियर ब्रॉन्ड Manyavar की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का स्टॉक 16 फरवरी को बाजार में लिस्ट होगा.

Manyawar IPO Listing Expectations: एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का सटॉक 16 फरवरी को बाजार में लिस्ट होगा. बाजार में जिस तरह की अनिश्चितताएं बनी है, उसमें शेयर की लिस्टिंग को लेकर उन निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें अलॉटमेंट मिला है. ग्रे मार्केट से भी लिस्टिंग फ्लैट होने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि इश्यू ओवरप्राइस्ड है और बाजार में वोलैटिलिटी है, ऐसे में यह इश्यू प्राइस की तुलना में डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है. इश्यू में शेयर का अपर प्राइस बैंड 860 रुपये था.

लिस्टिंग पर निवेशकों का होगा नुकसान!

Swastika Investmart के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल का कहना है कि Vedant Fashions भारत के वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर सेग्मेंट में टॉप कंपनियों में शामिल है. कंपनी का पॉपुलर ब्रॉन्ड Manyavar Mohey है. कोविड 19 में स्टोर बंद होने की वजह से कंपनी के फाइनेंशियल पर असर पड़ा है. लेकिन अब वित्त वर्ष 2022 के पहले 6 महीने में बिजनेस नॉर्मल हुआ है. इश्यू इसके वैल्युएशन को लेकर है जो ओवरप्राइस्ड दिख रहा है. वहीं यह IPO पूरी तरह से आफर फॉर सेल बेस्ड है, यानी कंपनी को इश्यू से आने वाला पैसा नहीं मिलेगा. इसी वजह से इश्यू को निवेयाकों का सुस्त रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआज 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल हिस्सा सिर्फ 0.39 गुना ही भरा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम देखें तो शेयर अपर प्राइस बैंड के पास ही ट्रेड कर रहा है. अभी ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के चलते बाजार में अनिश्चितता है. ऐसे में शेयर अपने इश्यू प्राइस से कमजोर होकर लिस्ट हो सकता है.

निवेशकों से कैसा मिला था रिस्पांस

Advertisment

Vedant Fashions के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह हिस्सा आखिरी दिन तक 39 फीसदी ही भरा है. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह हिस्सा 7.49 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.07 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू यह इश्यू 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कंपनी के बारे में

Vedant Fashions का ब्रॉन्ड Manyavar बेहद पॉपुलर है. यह ब्रांडेड इंडियन वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में लीडिंग ब्रॉन्ड है. कंपनी के पास Twamev, Manthan, Mohey और Mebaz नाम से भी ब्रॉन्ड हैं. 30 जून, 2021 तक, कंपनी के पास 537 एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) के साथ एक रिटेल नेटवर्क है, जिसमें ग्लोबल लेवल पर 55 शॉप-इन-शॉप शामिल हैं. अमेरिका, कनाडा और यूएई में भी कंपनी का बेहतर बिजनेस है. कंपनी का फोकस भारत में टियर-II और टियर-III शहरों सहित नए इलाकों में एंट्री करके अपने रिटेल नेटवर्क और प्रोडक्ट की पहुंच बढ़ाना है.

Bse Investment Portfolio Ipo Stock Market Nse