scorecardresearch

Manyavar IPO: मान्यवर की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का प्राइस बैंड तय, 4 फरवरी को खुलेगा इश्यू, चेक करें डिटेल

मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के इस आईपीओ के लिए 824-866 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.

मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के इस आईपीओ के लिए 824-866 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPO

मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का आईपीओ अगले हफ्ते आने वाला है.

Manyavar-owner Vedant Fashions IPO: एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पेरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का आईपीओ अगले हफ्ते आने वाला है. यह इश्यू 4 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 फरवरी को बंद हो जाएगा. 3,149 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 824-866 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. आरएचपी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. वेदांत फैशन का यह आईपीओ साल 2022 का तीसरा आईपीओ होगा.

Route Mobile: ये स्टॉक 5 गुना कर चुका है पैसे, आगे भी 56% रिटर्न की उम्मीद, 16 महीने पहले शुरू हुई थी ट्रेडिंग

इश्यू से जुड़ी डिलेट

Advertisment
  • वेदांत फैशन का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इस आईपीओ के तहत फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.
  • इसमें 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री राइन होल्डिंग्स, 7.23 लाख शेयर केदार कैपिटल अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड और 1.81 करोड़ शेयरों की बिक्री रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट करेगी.
  • कंपनी के प्रमोटर्स रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं. आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
  • इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है, जबकि 35 फीसदी हिस्से को रिलेट इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू का केवल 15% हिस्सा ही रिजर्व किया गया है.
  • निवेशक अगले हफ्ते आईपीओ के लिए 17 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. 824-866 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,722 रुपये का निवेश करना होगा.
  • एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

SpiceJet को सुप्रीमकोर्ट से मिली तीन हफ्तों की मोहलत, राहत मिलने पर शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

कंपनी से जुड़ी डिटेल

  • वेदांत फैशन्स के “मान्यवर” ब्रांड की पूरे भारत में मौजूदगी है. कंपनी ब्रांडेड इंडियन वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में एक कैटेगरी लीडर है.
  • कंपनी के अन्य ब्रांडों में Twamev, Manthan, Mohey और Mebaz शामिल हैं.
  • 30 जून, 2021 तक, कंपनी के पास 537 एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) के साथ एक रिटेल नेटवर्क है, जिसमें वैश्विक स्तर पर 55 शॉप-इन-शॉप शामिल हैं.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात में इसके 12 विदेशी EBO हैं, जो एक बड़े भारतीय प्रवासी वाले देश हैं.
  • कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर में कहा, “हम भारत में टियर-II और टियर-III कस्बों और शहरों सहित नए इलाकों में एंट्री करके अपने रिटेल नेटवर्क और प्रोडक्ट की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. हमारा मानना है कि ये बाजार हमारे लिए ग्रोथ के अवसर प्रदान करते हैं.”

(Article: Kshitij Bhargava)

Stock Markets Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex