scorecardresearch

MapMyIndia के शेयरों का आज फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर भाव, लिस्टिंग को लेकर अपनाएं ये स्ट्रेटजी

MapMyIndia Allotment Status: डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है.

MapMyIndia Allotment Status: डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है.

author-image
FE Online
New Update
MapMyIndia IPO grey market premium now double over IPO price share allotment likely today check status online via BSE Link Intime

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

MapMyIndia Allotment Status: डिजिटल मैपिंग कंपनी MapmyIndia की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड (CE Info Systems Ltd) का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है. अलॉटमेंट का ऐलान होने से पहले ग्रे मार्केट में मैपमायइंडिया के शेयर 1033 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले लगभग दोगुने प्राइस यानी 1040 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के आसार दिख रहे हैं. शेयरों की लिस्टिंग 21 दिसंबर को हो सकती है. शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Supriya Lifescience IPO: एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी का खुल गया आईपीओ, पैसे लगाएं या नहीं? निवेश को लेकर एक्सपर्ट की ये है राय

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Advertisment
  • निवेशक लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • यहां आपको मैपमायइंडिया चुनना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

CMS Info Systems IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में जानिए प्वाइंटवाइज

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.
  • यहां आपको मैपमायइंडिया चुनना है.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

इश्यू प्रीमियम के मुकाबले दोगुने भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर

अनलिस्टेडएरेनाडॉटकॉम के को-फाउंडर मनन दोशी के मुताबिक मैपमायइंडिया के शेयरों की घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पर मजबूत शुरुआत हो सकती है. दोशी के मुताबिक इसके शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं और इसके इश्यू प्राइस के मुकाबले दोगुने भाव पर भी लिस्ट हो सकते हैं. इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और 154.71 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुए थे. सबसे अधिक नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ था और यह 424.69 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुए थे. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 15.20 गुना और क्वालिफाइ़ड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 196.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(आर्टिकल: हर्षिता त्यागी)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Ipo