/financial-express-hindi/media/post_banners/UqB2af7w4wIGBWP5D4xx.jpg)
Mark Mobius: दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस को भारतीय शेयर बाजारों का भविष्य बहुत अच्छा दिख रहा है. (Reuters)
Mark Mobius on India: उभरते बाजारों में पैसा लगाने वाले दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस कभी चीन के बाजार पर बुलिश थे, लेकिन अब उनकी हली पसंद भारतीय बाजार बने रहे हैं. उन्होंने ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि भारत में असली भविष्य है. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों ने बहुत मजबूत प्रदर्शन किया और वे एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई की ओर हैं, उसके बाद भी कई मजबूत कंपनियों में खासे डिस्काउंट पर सौछा बनाने के मौके हैं. वह मोबियस कैपिटल पार्टनर के को-फाउंडर हैं, जिसकी स्थापना 2018 में हुई थी.
भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ चीन से बेहतर
हालांकि 86 साल के मोबियस ने ताइवान को लेकर टकराव के जोखिम के बावजूद अभी भी चीन में निवेश किया है. लेकिन जब इस बारे में पूछा गया कि वह उभरते बाजारों में सबसे बड़े अवसर कहां देखता हैं, उन्होंने कहा कि आंकड़े भारत में बेहतर कहानी बयां कर रहे हैं. भारत की जनसंख्या बड़ी ही नहीं येग भी है और वहां की अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ भी रही है.
अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट से चिंता नहीं
मोबियस ने कहा कि वह इस साल की शुरुआत में हाई-प्रोफाइल भारतीय ग्रुप अडानी ग्रुप पर निगेटिव रिपोर्ट से चिंतित नहीं हैं. यह शुरू से ही स्पष्ट था कि अडानी फैमिली ग्रुप कंपनियों के साथ गहराई से जुड़ी थी और यह भी कि ग्रुप कंपनियों पर भारी बोझ भी था. हालांकि, निगेटिव रिपोर्ट का सबूत स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा, इस तरह की एक घटना, हमें विचलित नहीं कर सकती है, क्योंकि भारत में बहुत सी बेहतरीन कंपनियां हैं.
10 लाख डॉलर कैसे निवेश करें
जब उनसे पूछा गया कि 10 लाख डॉलर कैसे निवेश किया जाए, उन्होंने कहा कि इंडियन ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगाना बेहतर हो सकता है. मेरे लिए, भारत ही असली भविष्य है. बेशक, भारतीय बाजारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हम हाल के दिनों में टॉप पर हैं, लेकिन फिर भी हम अच्छी कंपनियों में बड़े सौदे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ग्रोथ रेट 7% से अधिक है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. एक सामान्य नियम यह है कि अगर देश की विकास दर 7% है, तो एक अच्छी कंपनी को इसे दोगुना करने में सक्षम होना चाहिए. हम प्रति शेयर आय में 14% ग्रोथ की उम्मीद करते हैं, और हम 20% या अधिक के रिटर्न ऑन कैपिटल या रिटर्न ऑन एसेट्स पर जोर देते हैं.
स्ट्रैटेजी: भारत में किन शेयरों में निवेश
उन्होंने बताया कि भारत में हमारी बड़ी हिस्सेदारी APL Apollo Tubes है, जो कंस्ट्रक्शन के लिए ट्यूबिंग बनाती है. कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट निजी निर्माण, निजी घरों और ऊंची इमारतों, यहां तक कि फर्नीचर में भी जाते हैं. उनकी हेल्थकेयर कंपनी Metropolis Healthcare में भी हिस्सेदारी है. हाल ही में Dreamfolks Services में भी निवेश किया है जो एयरलाइन लाउंज करती है. उनके पोर्टफोलियो में सॉफ्टवेयर कंपनियां भी हैं मसलन CE Info Systems और Persistent Systems.
भारत में निवेश बढ़ाने का प्लान
उनका कहना है कि हमारे फंड का 15% भारत में है और हम चाहेंगे कि यह 20% या 25% हो जाए. इसके लिए वे ताइवान में निवेश कम कर सकते हैं, क्योंकि बहुत सारी कंपनियां ताइवान में मैच्योर हो चुकी हैं. हमने वहां कई फैबलेस कंपनियों में निवेश किया है, क्योंकि एआई के अधिक से अधिक महत्वपूर्ण होने के कारण हाई-एंड सेमीकंडक्टर्स की मांग बढ़ेगी. हमारा तीसरा सबसे बड़ा वेटेज कोरिया है, जिसने इंटरटेनमेंट की कैपिटल बनने पर अपनी नजरें जमाई हैं.