scorecardresearch

अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद है शेयर बाजार, कमोडिटी में शाम को होगा कारोबार

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आज मंगलवार 14 अप्रैल को घरेलू शेयर मार्केट में कारोबार बंद रहेगा.

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आज मंगलवार 14 अप्रैल को घरेलू शेयर मार्केट में कारोबार बंद रहेगा.

author-image
FE Online
New Update
market bse nifty closed today on 14 april ambedakar jayanti but commodity open in evening

एक दिन पहले Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद हुए थे.

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आज मंगलवार 14 अप्रैल को घरेलू शेयर मार्केट में कारोबार बंद रहेगा. अंबेडकर जयंती के मौके पर आज करेंसी, कमोडिटी और डेरिवेटिव मार्केट में कामकाज बंद रहेंगे. ट्रेडिंग के लिए अब बाजार गुरुवार 15 अप्रैल को खुलेंगे और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर गुरुवार को कारोबार शुरू होगा. हालांकि कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज सुबह के सत्र में कारोबार नहीं होगा लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:30 /11:55pm पर कामकाज होगा.

महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए आज रात 8 बजे से सख्त प्रतिबंध लागू; मंदिर, सैलून, जिम बंद

Advertisment

एक दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुए Sensex और Nifty

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 13 अप्रैल के कारोबार में शानदार खरीददारी रही है. कारोबार में निफ्टी फिर 14500 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्स भी 650 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 661 अंकों की तेजी रही और यह 48,544.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 215 अंक मजबूत होकर 14526 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार 13 अप्रैल के कारोबार में आईटी और फार्मा सेक्टर में दबाव रहा तो आटो, बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी.

Ambedkar Jayanti 2021: संविधान निर्माता ही नहीं, दिग्गज अर्थशास्त्री भी थे डॉ अंबेडकर

13 अप्रैल के कारोबार में ये रहे टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

एक दिन पहले के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 7 लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, ONGC, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में टीसीएस, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल रहे. निफ्टी पर टॉप गेनर्स एमएंडएम, बजाजफिजर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति रहे जबकि टॉप लूजर्स में डॉ रेड्डी, टीसीएस, महिंद्रा टेक, विप्रो और एचसीएल रहे.

Nse Nifty Bse Sensex Nse Bse