scorecardresearch

Market cap: एयरटेल,TCS, HDFCBANK समेत इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ बढ़ा, LIC, SBI, HUL, ITC और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कराया नुकसान

Market cap: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 1.13 लाख करोड़ बढ़ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई.

Market cap: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 1.13 लाख करोड़ बढ़ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
MCap Last week Update

पिछले हफ्ते सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 1.13 लाख करोड़ (1,13,117.17 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 फीसदी के लाभ में रहा.

किसने कराया फायदा

पिछले हफ्ते भारती एयरटेल का मार्केट कैप 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का मार्केट कैप 9,805.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये रहा. 

Advertisment

Also read : Market Outlook: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों, थोक महंगाई दर के आंकड़ों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की चाल

किसने कराया नुकसान

इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी की बाजार हैसियत 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मार्केट कैप 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गई. 

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Stock Market Market Market cap