/financial-express-hindi/media/post_banners/p8vIYF6ujQRpMuSqHStZ.jpg)
Market Cap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक रहा. (Express Photo)
Top 10 Firms Add Rs 1.30 Lakh crore in Market Valuation, HDFC Bank Biggest Gainer: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप बीते हफ्ते के दौरान सामूहिक रूप से 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सबसे अधिक फायदे में एचडीएफसी बैंक रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 878.4 अंक या 1.34 फीसदी के लाभ में रहा.
टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 37,262.86 करोड़ रुपये के उछाल से 12,30,015.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 24,356.24 करोड़ रुपये बढ़कर 16,56,934.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार बाजार हैसियत 23,436.22 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,902.86 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 12,271.34 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,20,706.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का बाजार हैसियत 11,101.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,95,368.83 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 11,039.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,09,957.34 करोड़ रुपये रहा.
Also Read: G20 शिखर सम्मेलन का हुआ समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता
बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 5,592.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,943.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 2,267.36 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 5,90,839.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी का बाजार हैसियत 1,718.63 करोड़ रुपये के लाभ से 5,51,932.70 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 1,111.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,79,479.96 करोड़ रुपये रहा.
मार्केट कैप में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज कायम
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.