/financial-express-hindi/media/post_banners/lqNgPBtyl08lmJcEqQmS.jpg)
बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, TCS, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और बजाज फाइनेंस ने कराया नुकसान. (फोटो एक्सप्रेस)
Market Valuation of Seven of Top-10 Most Valued Firms Falls by Rs 77,434.98 crore; ITC, HDFC Bank Major Laggards: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में बीते हफ्ते 77,434.98 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान आईटीसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.06 अंक या 0.78 फीसदी के नुकसान में रहा. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (Tata Consultancy Services -TCS), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), आईटीसी (ITC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Limited) के बाजार हैसियत में गिरावट आई. वहीं इन्फोसिस (Infosys), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का हैसियत बढ़ गया.
इन कंपनियों ने बीते हफ्ते कराया नुकसान
समीक्षाधीन हफ्ते में आईटीसी का बाजार हैसियत 26,192.05 करोड़ रुपये घटकर 5,83,732.19 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 22,747.89 करोड़ रुपये के नुकसान से 12,40,322.63 करोड़ रुपये पर आ गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 12,127.47 करोड़ रुपये घटकर 4,47,298.52 करोड़ रुपये रह गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का हैसियत 5,818.43 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,10,076.74 करोड़ रुपये और टीसीएस का 5,214.15 करोड़ रुपये टूटकर 12,27,739.80 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर के हैसियत में 4,417.23 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,07,369.34 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 917.76 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,96,495.74 करोड़ रुपये पर आ गई.
Also Read: FPI: जुलाई में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 45,365 करोड़ रुपये के शेयर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पिछले हफ्ते इन 3 कंपनियों ने कराया फायदा
इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 5,643.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,369.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इन्फोसिस के हैसियत में 4,129.44 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 5,56,271.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 981.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,800.72 करोड़ रुपये रही.
रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.