/financial-express-hindi/media/post_banners/P8LMCBptfxTlJOaF7yvf.jpg)
Market Cap: बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, HDFC बैंक और ICICI बैंक का मार्केट कैप बढ़ा है.
Market Cap of 6 of Top 10 Most-Valued Firms Fall by Rs 83,637.96 crore; TCS Biggest Laggard: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 83,637.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.52 अंक या 0.12 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 29.3 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई.
किसे हुआ नुकसान, किसने कराया फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 35,694.04 करोड़ रुपये घटकर 11,74,720.15 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मार्केट कैप 18,949.45 करोड़ रुपये घटकर 6,19,281.77 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 13,549.34 करोड़ रुपये घटकर 5,25,374.14 करोड़ रुपये रह गई. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई SBI) का मार्केट कैप 7,675.16 करोड़ रुपये घटकर 5,16,378.05 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी (ITC) के मूल्यांकन में 5,903.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,44,906.44 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल (Airtel) की बाजार हैसियत 1,866.66 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,64,396.71 करोड़ रुपये रह गई.
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries-RIL) की बाजार हैसियत 18,233.31 करोड़ रुपये बढ़कर 16,79,156.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 2,459.29 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,00,181.52 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी (HDFC) का 1,055.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,89,196.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत 664.9 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,862.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Market Cap में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.