scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, भारती एयरटेल समेत इन 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ बढ़ा, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कराया नुकसान

Market Cap: बीते हफ्ते सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. इस दौरान कंपनी की बाजार हैसियत 57,300.75 करोड़ रुपये के उछाल से 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Market Cap: बीते हफ्ते सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. इस दौरान कंपनी की बाजार हैसियत 57,300.75 करोड़ रुपये के उछाल से 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Valuation | Market Cap Last Week | Market Capitalization

Market Cap: पिछले हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियां लाभ में रहीं.

Nine of Top-10 Most Valued firms Together Add Rs 1.80 Lakh Crore in Market Cap; TCS Biggest Winner: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,80,788.99 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. समीक्षाधीन हफ्ते में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर टॉप 10 में से नौ कंपनियां लाभ में रहीं. 

TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत इन कंपनियों ने कराया फायदा

बीते हफ्ते टीसीएस का बाजार हैसियत 57,300.75 करोड़ रुपये के उछाल से 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार बाजार हैसियत में 28,974.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 12,58,989.87 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 28,354.73 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,723.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 17,680.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,27,637.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

Advertisment

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार हैसियत 15,364.55 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,94,844.51 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार हैसियत 13,342.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,048.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार हैसियत में 7,442.79 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 16,64,377.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 7,232.74 करोड़ रुपये के लाभ से 5,59,165.44 करोड़ रुपये रही. बजाज फाइनेंस का बाजार हैसियत 5,095.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,54,039.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Also Read: IND vs SL: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, भारत या श्रीलंका, कौन बनेगा चैंपियन? दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कराया नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 319.63 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 67,838.63 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 67,927.23 अंक पर पहुंचा. 

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Stock Markets Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Bharti Airtel Ril Tcs