scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap 3 लाख करोड़ रु बढ़ा, केवल भारती एयरटेल को हुआ नुकसान

इसकी वजह बाजार में तेजी के रुझान और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों की कीमतें बढ़ना रहा.

इसकी वजह बाजार में तेजी के रुझान और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों की कीमतें बढ़ना रहा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Sensex and Nifty erased over a week of gains as the nosedived over 2% today.

देश की 10 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 3,01,145.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसकी वजह बाजार में तेजी के रुझान और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों की कीमतें बढ़ना रहा. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,812.44 अंक या 4.68 फीसदी बढ़ा. बड़ी कंपनियों में टीसीएस को सबसे अधिक फायदा हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया.

एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 69,952.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस के मार्केट कैप में 38,270.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसी तरह एचडीएफसी का एम-कैप 30,052.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,483.41 करोड़ रुपये हो गया. बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई.

Advertisment

लोन मोरेटोरियम को आगे बढ़ाना संभव नहीं, RBI ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा

इसके विपरीत, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,928 करोड़ रुपये घटकर 2,31,943.02 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण आरआईएल का है, जिसके बाद टीसीएस का स्थान है.

M Capitalisation Tcs Market Capitalisation