/financial-express-hindi/media/post_banners/WXp41NAquPMI1oD0RjNq.jpg)
(Image: FE File)
Market Cap of 9 Out of Top 10 Indian Firms Soars by Rs 3 35 Lakh Crore; Reliance Leads the Surge: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार हैसियत (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3.35 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं भारती एयरटेल के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट आई.
किसने कराया फायदा
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,876.12 अंक या 3.61 प्रतिशत चढ़ गया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,06,703.54 करोड़ रुपये बढ़कर 19,71,139.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 46,306.99 करोड़ रुपये बढ़कर 10,36,322.32 करोड़ रुपये रही. टीसीएस ने सप्ताह के दौरान 43,688.4 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप 12,89,106.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन्फोसिस का बाजार हैसियत 34,281.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,365.49 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 34,029.11 करोड़ रुपये बढ़कर 14,80,323.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,658.67 करोड़ रुपये रही. आईटीसी का मार्केट वैल्यूएशन 15,142.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,115.06 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई का बाजार हैसियत 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,06,696.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 11,054.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,59,437.68 करोड़ रुपये हो गया.
किसने कराया नुकसान
\इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 19,330.14 करोड़ रुपये घटकर 10,34,561.48 करोड़ रुपये रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.