/financial-express-hindi/media/post_banners/7bs2D3A2m9i9vm3lee7m.jpg)
Market Cap: बीते हफ्ते बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल आईटीसी आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का मार्केट कैप बढ़ा. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन 5 कंपनियों ने फायदा कराया. (Photo Express)
Market cap of five of top 10 most valued firms decline by Rs 62586 crore TCS Infosys biggest laggards: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच के बाजार हैसियत (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 62,586.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 180.74 अंक या 0.27 फीसदी के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 फीसदी नीचे आया.
किसने कराया नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार हैसियत 26,308.58 करोड़ रुपये घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस का बाजार बाजार हैसियत 25,296.43 करोड़ रुपये घटकर 5,95,597.10 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 5,108.05 करोड़ रुपये घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपये रह गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार बाजार हैसियत 3,865.08 करोड़ रुपये घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार हैसियत में 2,008.74 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 11,57,145.86 करोड़ रुपये पर आ गया.
Also Read: ATF, LPG Price Hike: आज से 209 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जेट फ्यूल के दाम भी 5% बढ़े
किसने कराया फायदा
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 20,413.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,186.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार हैसियत 8,520.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,279.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,526.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,207.44 करोड़ रुपये रही. आईसीआईसीआई बैंक के बाजार हैसियत में 1,296.63 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 6,66,728.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 535.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,34,316.52 करोड़ रुपये रही.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.