/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
Market Valuation: जनवरी के दूसरे हफ्ते में टीसीएस, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और शीर्ष 10 की सूची में हाल में शामिल हुई एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. (Image: FE File)
M Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों की बाजारी हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 1,85,952.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी के वैल्यूएशन में भी गिरावट आई है. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टॉप 10 लिस्ट में हाल ही में शामिल हुई एचसीएल टेक्नोलॉजीज की बाजार हैसियत बढ़ गई. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 फीसदी के नुकसान में रहा.
किसका कितना घटा वैल्यूएशन
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 70,479.23 करोड़ रुपये घटकर 12,67,440.61 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 46,481 करोड़ रुपये घटकर 5,56,583.44 करोड़ रुपये पर आ गई. एसबीआई का मार्केट कैप 44,935.46 करोड़ रुपये घटकर 6,63,233.14 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में 12,179.13 करोड़ रुपये गिरावट आई और यह 16,81,194.35 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,877.49 करोड़ रुपये घटकर 8,81,501.01 करोड़ रुपये पर आ गया.
Also read : FD Rates: जनवरी में एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक रिटर्न, कमाई का अच्छा मौका
किस कंपनी की कितनी बढ़ी बाजार हैसियत
इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 60,168.79 करोड़ रुपये बढ़कर 15,43,313.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस का दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 11.95 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6 फीसदी चढ़ गया. एचसीएल टेक का मार्केट कैप 13,120.58 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,539.01 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 11,792.44 करोड़ रुपये बढ़ गई और यह 8,16,626.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल के मार्केट में भी 8,999.41 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और यह 9,19,933.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,564.26 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,758.44 करोड़ रुपये रही.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचसीएल टेक का स्थान रहा.