scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap 68,458.72 लाख करोड़ रु बढ़ा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
market cap of four of top ten increased by 68,458.72 crore rupees hindustan uniliver and infosys most benefitted

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस रहीं. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 43,703.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

किसको कितना फायदा?

बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 26,832.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,874.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 24,628.79 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,41,108.34 करोड़ रुपये रहा. TCS ने हफ्ते के दौरान 9,358.6 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मूल्यांकन 12,19,577.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 7,639.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14,10,557.79 करोड़ रुपये रही.

Advertisment

सेबी ने 4,000 करोड़ रु की PNB हाउसिंग फाइनेंस-Carlyle ग्रुप के बीच डील को रोका, जानें क्या है वजह

इन कंपनियों का घटा वैल्युएशन

इस रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,948.73 करोड़ रुपये घटकर 3,68,407.96 करोड़ रुपये पर और HDFC का 12,796.03 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,49,176.18 करोड़ रुपये रह गया. हफ्ते के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,908.63 करोड़ रुपये घटकर 3,49,019.23 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 3,644.88 करोड़ रुपये टूटकर 4,36,390.78 करोड़ रुपये रह गई.

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,503.96 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,16,587.81 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 1,901.32 करोड़ रुपये टूटकर 3,67,425.99 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया.

Market Capitalisation