/financial-express-hindi/media/post_banners/UP1dctzFsTMY5WTD92gi.jpg)
सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,22,591.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,22,591.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक और HDFC रहीं. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,690.88 अंक या 3.21 फीसदी के लाभ में रहा. 5 अगस्त को सेंसेक्स 54,717.24 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक गया.
समीक्षाधीन हफ्ते में बजाज फाइनेंस को छोड़कर टॉप 10 की सूची की दूसरी सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, ICICI बैंक, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा.
किसको कितना फायदा?
हफ्ते के दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण 52,766.97 करोड़ रुपये बढ़कर 12,24,441.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक की बाजार हैसियत 37,563.09 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,26,332.67 करोड़ रुपये पर और HDFC की 34,173.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,74,912.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,011.11 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,341.36 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 24,585.18 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,52,708.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,078.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,898.22 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक की 10,181.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,83,030.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. समीक्षाधीन हफ्ते में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 8,705.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,57,111.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. SBI का बाजार मूल्यांकन 3,525.22 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,88,800.70 करोड़ रुपये रहा.
Rolex Rings का IPO ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर कर रहा है ट्रेड, शानदार लिस्टिंग के संकेत
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 344.05 करोड़ रुपये घटकर 3,75,628.83 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.