/financial-express-hindi/media/media_files/02R8CuFB8MgrxqbXTGaS.jpg)
बीते हफ्ते शेयर बाजार में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. (Image: FE File)
Market cap Update: बीते सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में सुस्ती का माहौल देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में कुल 78,166 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. कमजोर आर्थिक संकेतों और निवेशकों के सतर्क रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को झेलना पड़ा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस दौरान 609.51 अंक या 0.74 फीसदी नीचे आ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166.65 अंक या 0.66 फीसदी टूटा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में गिरावट आई, वहीं एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के बाजार मूल्य में सुधार हुआ.
किसने कराया नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 40,800 करोड़ रुपये घटकर 19.3 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया. इसी प्रकार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत में 17,710 करोड़ रुपये की कमी आई, जो अब 12.7 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर है. इन्फोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 10,488 करोड़ रुपये घटकर लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैपप में 5,463 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई.
आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्य में भी क्रमशः 2,454 करोड़ रुपये और 1,249 करोड़ रुपये की गिरावट आई.
किसने कराया फायदा
वहीं, इस बीच भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 10,121 करोड़ रुपये बढ़कर 10.44 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 4,549 करोड़ रुपये बढ़ी, जो अब 5.74 लाख करोड़ रुपये है. आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्य में भी क्रमशः 876 करोड़ रुपये और 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
सप्ताह के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर बनी रही, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का क्रम रहा.