scorecardresearch

Sensex की टॉप 10 में 6 कंपनियों का m-cap पिछले हफ्ते 76,640 करोड़ रुपये गिरा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

BSE Sensex की टॉप 10 में छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

BSE Sensex की टॉप 10 में छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
market cap of six of top ten companies fell 76,640 crore rupees HDFC bank suffered biggest loss

सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक तौर पर 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में HDFC बैंक रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी टूट गया. टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), HDFC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. बीते हफ्ते के दौरान HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) 43,578.18 करोड़ रुपये घटकर 7,97,422.67 करोड़ रुपये रह गया.

किसको कितना नुकसान?

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 13,004.97 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गई. HDFC का बाजार मूल्यांकन 9,543.39 करोड़ रुपये टूटकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 5,392.88 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,41,634.86 करोड़ रुपये पर आ गया. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,184.03 करोड़ रुपये घटकर 13,34,579.57 करोड़ रुपये पर और SBI का 937.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,82,999.70 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,055.86 करोड़ रुपये के उछाल से 6,77,343.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 11,370.14 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,639.08 करोड़ रुपये पर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की 6,436.35 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 11,88,153.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 3,190 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,000.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ICICI Bank Q1 Results : ICICI Bank के मुनाफे में 52 फीसदी का जबरदस्त उछाल, 4747 करोड़ रुपये पर पहुंचा

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

State Bank Of India Sbi Bse Market Capitalisation Hindustan Unilever Hdfc Bank Bse Sensex Hul Ril Reliance Industries Bombay Stock Exchange Kotak Mahindra Bank