scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप एक हफ्ते में 65,464 करोड़ बढ़ा, भारती एयरटेल और SBI में सबसे ज्यादा उछाल

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 65,464.41 करोड़ रुपये का उछाल आया

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 65,464.41 करोड़ रुपये का उछाल आया

author-image
PTI
एडिट
New Update
market cap of top ten indian companies increased 65,464 crore rupees in one week

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 65,464.41 करोड़ रुपये का उछाल आया

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 65,464.41 करोड़ रुपये का उछाल आया. भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ गया. गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर पहुंचा.

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 43,746.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई. वहीं, इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. समीक्षाधीन हफ्ते में भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,984.14 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,901.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

किसको कितना फायदा?

Advertisment

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,500.28 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,05,221.99 करोड़ रुपये रहा. TCS की बाजार हैसियत 14,315.33 करोड़ रुपये के उछाल से 14,16,903.13 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक की 8,664.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,76,597.86 करोड़ रुपये रही.

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,219.75 करोड़ रुपये घटकर 15,15,380.48 करोड़ रुपये रह गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 20,605.92 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,39,335.53 करोड़ रुपये रही. HDFC का बाजार पूंजीकरण 576.19 करोड़ रुपये घटकर 5,10,550.29 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 212.1 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,17,427.09 करोड़ रुपये रह गया. बाजार फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 90.54 करोड़ रुपये घटकर 4,48,292.54 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक का 42.29 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,99,176.68 करोड़ रुपये रह गया.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 14 दिनों से नहीं हुआ कोई इजाफा, जानिए कैसे चेक करते हैं अपने शहर का रेट

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Market Capitalisation