scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.68 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 फीसदी नीचे आया.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 फीसदी नीचे आया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,68,260.37 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे अधिक नुकसान आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को उठाना पड़ा. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 फीसदी नीचे आया. इस दौरान, TCS का मार्केट कैप 99,270.07 करोड़ रुपये घटकर 10,95,355.32 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. इसके चलते कंपनी के शेयर नीचे आ गए.

Coronavirus Updates: फिर मिले 20 हजार से ज्यादा केस, 49 लोगों ने गंवाई जान, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल

किसे कितना नुकसान

Advertisment
  • आईटी सेक्टर की एक और कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 35,133.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,01,900.14 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • HDFC बैंक की बाजार हैसियत 18,172.43 करोड़ रुपये घटकर 7,57,659.72 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 8,433.76 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,27,488.90 करोड़ रुपये पर आ गई.
  • बीते सप्ताह के दौरान HDFC का मार्केट कैप 4,091.62 करोड़ रुपये टूटकर 4,02,121.99 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 3,158.85 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,22,498.11 करोड़ रुपये रह गया.

इन्हें हुआ फायदा

  • इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मार्केट कैप 17,128.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,551.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार मूल्यांकन 6,801.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,24,681.08 करोड़ रुपये रहा.
  • ITC की बाजार हैसियत 1,318.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,327.81 करोड़ रुपये पर और जीवन बीमा निगम (LIC) की 316.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,157.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ICSE Class 10 Result: आईसीएसई क्लास 10 के नतीजे आज होंगे घोषित, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, ICICI बैंक, LIC, SBI, HDFC और ITC का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Bse Sensex Sensex Market Capitalisation