scorecardresearch

Market Cap: टीसीएस, इंफोसिस समेत इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप 86,235 करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईटीसी ने कराया नुकसान

Market Cap Status: बीते हफ्ते टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार हैसियत में वृद्धि हुई. इस दौरान देश की सबसे कीमती कंपनियों ने फायदा कराया.

Market Cap Status: बीते हफ्ते टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार हैसियत में वृद्धि हुई. इस दौरान देश की सबसे कीमती कंपनियों ने फायदा कराया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Cap | stock market

Market Cap: बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के बाजार हैसियत में गिरावट हुई. इस दौरान इन कंपनियों ने नुकसान कराया. (Photo Express)

Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे कीमती कंपनियों में से 5 का संयुक्त रुप से बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप पिछले हफ्ते 86,234.73 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे अधिक फायदे में रही. टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस भी लाभ में रहे. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल के बाजार हैसियत में गिरावट हुई. 

किसने कराया फायदा

पिछले हफ्ते टीसीएस का बाजार हैसियत 32,730.22 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,649.78 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस ने 21,697.96 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार हैसियत बढ़कर 4,94,884.37 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का बाजार हैसियत 18,057.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,13,655.04 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 7,730.16 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,104.12 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,018.45 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,164.31 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisment

Also Read: आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, निवेशकों की इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

किसने कराया नुकसान

वहीं इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 19,336.49 करोड़ रुपये घटकर 15,68,216.88 करोड़ रुपये हो गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 4,671.54 करोड़ रुपये घटकर 6,62,057.43 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट 4,105.33 करोड़ रुपये घटकर 5,30,211.19 करोड़ रुपये और आईटीसी की बाजार पूंजीकरण 2,743.6 करोड़ रुपये घटकर 5,51,463.84 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 196.19 करोड़ रुपये घटकर 5,19,082.95 करोड़ रुपये रह गई.

Also Read: Israel Palestine War: इजराइल-फिलीस्तीन जंग जारी, अबतक 500 से अधिक लोगों की मौत, इस खूनी संघर्ष से जुड़े सभी अपडेट यहां देखें

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 167.22 अंक या 0.25 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Bajaj Finance Sbi Market Capitalisation Icici Bank Itc Ltd Itc Infosys Hindustan Unilever Hdfc Bank Stock Market Bharti Airtel Ril Tcs