/financial-express-hindi/media/post_banners/WXp41NAquPMI1oD0RjNq.jpg)
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में कुल 34,852 करोड़ रुपये की गिरावट आई. (Image: FE File)
बीते सप्ताह शेयर बाजार में हल्की गिरावट के बावजूद सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार के मार्केट वैल्यूएशन में कुल 1,01,369.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स जहां 270.07 अंक यानी 0.33% गिरा, वहीं एलआईसी ने सबसे अधिक लाभ कमाया.
किसने कराया फायदा
एलआईसी का मार्केट कैप 59,233.61 करोड़ रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 6,03,120.16 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का वैल्यूएशन 19,589.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7,25,036.13 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 14,084.2 करोड़ रुपये बढ़कर 10,58,766.92 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 8,462.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14,89,185.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
किसने कराया नुकसान
दूसरी ओर, छह बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 34,852.35 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इसमें सबसे बड़ी गिरावट टीसीएस में देखने को मिली, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 17,909.53 करोड़ रुपये घटकर 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 7,645.85 करोड़ रुपये घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपये हो गई. बजाज फाइनेंस में 4,061.05 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 2,605.81 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1,973.66 करोड़ और इन्फोसिस में 656.45 करोड़ रुपये की कमी देखी गई.
वैल्यूएशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही, इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us