scorecardresearch

रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 65,671 करोड़ बढ़ा, इन कंपनियों ने कराया नुकसान

बीते हफ्ते देश की टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल ने फासदा कराया है.

बीते हफ्ते देश की टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल ने फासदा कराया है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
market valuation

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस ने बीते हफ्ते नुकसान कराया है.

देश की टॉप 10 कंपनियों में से चार का सामूहिक रूप से बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप पिछले हफ्ते 65,671.35 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में पिछले हफ्ते 175.31 अंक यानी 0.26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल को मिला. दूसरी तरफ टॉप 10 कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार हैसियत में गिरावट का सामना करना पड़ा. 

किसने कराया फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते हफ्ते बाजार हैसियत 26,014.36 करोड़ रुपये बढ़कर 16,19,907.39 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह इसके मार्केट कैप में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 20,490.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,62,706.71 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 14,135.21 करोड़ रुपये बढ़कर 5,46,720.84 करोड़ रुपये हो गई. वहीं आईसीआईसीआई का मार्केट कैप 5,030.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,51,285.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

Also Read: Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च, नई बाइक की कीमत 2.69 लाख से शुरू

इन कंपनियों ने कराया नुकसान

इसके उलट बीते हफ्ते टीसीएस की बाजार हैसियत 16,484.03 करोड़ रुपये घटकर 12,65,153.60 करोड़ रुपये हो गई. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 12,202.87 करोड़ रुपये गिरकर 4,33,966.53 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 3,406.91 करोड़ रुपये गिरकर 5,90,910.45 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,543.51 करोड़ रुपये घटकर 5,00,046.01 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,808.36 करोड़ रुपये घटकर 5,46,000.07 करोड़ रुपये रह गई, इंफोसिस का मार्केट कैप 290.53 करोड़ रुपये घटकर 5,96,391.22 करोड़ रुपये रह गया. 

मार्केट कैप में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज बरकरार

इसके साथ ही टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Stock Market Market Capitalisation