scorecardresearch

बाजार में रैली जारी: BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप अबतक हाइएस्‍ट लेवल पर, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 1.8 लाख करोड़

Investors Wealth: बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी अबतक के हाइएस्‍ट लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयरों में तेजी है.

Investors Wealth: बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी अबतक के हाइएस्‍ट लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयरों में तेजी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
BSE Market Cap

Rally in Stock Market: बाजार में एक दिन की तेजी में निवेशकों की दौलत में 1.80 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Investors Wealth: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है और आज यह नए हाई पर पहुंच गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आलटाइम हाई पर हैं. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा मजबूती है, और यह 64520 के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी भी 19100 के पार निकलकर 19150 की ओर मूव कर रहा है. फिलहाल बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी अबतक के हाइएस्‍ट लेवल पर पहुंच गया है. वहीं एक दिन की रैली में निवेशकों की दौलत में करीब 1.80 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Ideaforge Tech बनेगा 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला IPO! हाई सब्सक्रिप्शन मतलब रिटर्न की गारंटी, चेक कर लें हिस्ट्री

मार्केट कैप 295.92 लाख करोड़ के पार

Advertisment

शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक 295.92 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार में 600 अंकों से ज्‍यादा बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 64,420 के लेवल पर है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जिससे मार्केट कैप उछलकर 2,95,92,738.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले, 21 जून को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये पहुंचा था.

बाजार में एक दिन की तेजी में निवेशकों की दौलत में 1.80 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. 28 जून को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,94,11,131.69 करोड़ था. जबकि आज यह 2,95,92,738.79 करोड़ है.

सिर्फ 3 महीने में 100% से 239% रिटर्न देने वाले शेयर, अपने दम पर बाजार को पहुंचा दिया नई ऊंचाई पर, आपने किसी में किया है निवेश

बाजार में रिकॉर्ड तेजी के पीछे वजह

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकरी मजबूत आउटलुक निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहा हैऋ इसी के चलते विदेशी निवेशक फिर भारत की ओर लौट रहे हैं. मजबूत FIIs इक्विटी फ्लो (जून में चुनिंदा ईएम के बीच सबसे ज्‍यादा), म्‍यूचुअल फंड इक्विटी फ्लो में तेजी, क्रूड की कीमतों में नरमी, रूरल डिमांड और कैपेक्‍स साइकिल में रिकवरी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. वित्‍त वर्ष 2024 में अबतक एफआईआई ने बाजार में 85983 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर का भी सपोर्ट रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते भी बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं मार्च और अप्रैल के कुछ दिनों तक लगातार गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी लौटी है.

आज हर सेक्‍टर में खरीदारी

आज के कारोबार में हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है, ऑटो इंडेक्‍स में भी 2 फीसदी तेजी है. फार्मा, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स भी 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत दिख रहे हैं. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सबमे बढ़त है.

सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयरों में तेजी

आज सेंसेक्‍स 30 के शेयरों में अच्‍छी तेजी है. 30 में से 28 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, INDUSINDBK, SUNPHARMA, INFY, TCS, MARUTI, POWERGRID, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, NTPC शामिल हैं.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Retail Investors