/financial-express-hindi/media/post_banners/2E9hmy0CCsxJNhdjfLFs.jpg)
शेयर बाजार में बीते सप्ताह चौतरफा बिकवाली के चलते टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है.
Mcap of Top 10 Firms: शेयर बाजार में बीते सप्ताह चौतरफा बिकवाली के चलते टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.11 लाख करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान HDFC, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच इस सप्ताह सेंसेक्स 1,524.71 अंक या 2.72 प्रतिशत टूट गया.
किसको कितना नुकसान
- टॉप 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 2,11,155.03 करोड़ रुपये गिर गया. इस दौरान HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,321.79 करोड़ रुपये घटकर 7,57,610.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 35,396.59 करोड़ रुपये घटकर 4,74,593.94 करोड़ रुपये पर आ गया.
- HDFC की बाजार हैसियत 33,023.19 करोड़ रुपये घटकर 4,02,210.71 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मार्केट कैप 29,343.26 करोड़ रुपये घटकर 4,78,070.84 करोड़ रुपये हो गया.
- बीते सप्ताह बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में भी कमी हुई.
इन्हें हुआ फायदा
इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) का मार्केट कैप 28,006.22 करोड़ रुपये बढ़कर 15,73,050.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. साथ ही, इंफोसिस (Infosys) का पूंजीकरण 12,470.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,913.68 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy) का मूल्यांकन 2,034.48 करोड़ रुपये बढ़कर 13,03,989.59 करोड़ रुपये हो गया.
(इनपुट-पीटीआई)