scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप 73,630 करोड़ घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत का लाभ रहा.

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत का लाभ रहा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 3 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 3 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और ICICI बैंक का मार्केट कैप भी घट गया. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है.

हालांकि, इस सप्ताह सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन यह तीन कंपनियों को हुए नुकसान से कम है. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़ा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 52.80 अंक या 0.33 प्रतिशत का लाभ रहा.

Advertisment

2022 Brezza vs Hyundai Venue vs Tata Nexon: कौन सी कार है आपके लिए बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें इनकी खासियत

किसे कितना नुकसान

  • इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया.
  • ICICI बैंक का मार्केट कैप 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,89,700.16 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया.

किसे कितना फायदा

  • वहीं इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 11,200.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,16,690.11 करोड़ रुपये रहा.
  • एलआईसी के बाजार मूल्यांकन में 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,28,044.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये रही.
  • सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,043.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,833.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 91.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Coronavirus Updates: बेलगाम हो रहा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 1.11 लाख के पार, अलग-अलग राज्यों की स्थिति

टॉप 10 कंपनियां

शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, LIC, SBI, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Reliance Industries Lic Market Capitalisation Icici Bank