scorecardresearch

Market Crash: BSE 500 के 77 स्टॉक्स में भारी बिकवाली, एक साल के निचले स्तर पर लुढ़के भाव, एक्सपर्ट्स ने सुझाई खास स्ट्रेटजी

Market Crash: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में अफरा-तफरी मच गई है. BSE 500 इंडेक्स के 77 स्टॉक्स आज (24 फरवरी) में भारी बिकवाली दिख रही है और इनके भाव 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गए.

Market Crash: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में अफरा-तफरी मच गई है. BSE 500 इंडेक्स के 77 स्टॉक्स आज (24 फरवरी) में भारी बिकवाली दिख रही है और इनके भाव 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Market crash 77 stocks on BSE 500 index hit their 52-week low levels

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते निवेशकों में घबराहट दिख रही है. इसके चलते बीएसई 500 इंडेक्स पर 77 स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गए हैं.

Market Crash: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में अफरा-तफरी मच गई है. घरेलू मार्केट की बात करें तो BSE 500 इंडेक्स के 77 स्टॉक्स आज (24 फरवरी) में भारी बिकवाली दिख रही है और इनके भाव 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गए. सेंसेक्स में आज तीन फीसदी से अधिक की फिसलन दिख रही है और यह 55300 से नीचे फिसल गया है. बीएसई सेंसेक्स मिडकैप और स्मालकैप भी 3 फीसदी से अधिक फिसल गया है. सेक्टरवाइज बात करें तो आज सभी सेक्टर में बिकवाली का रूझान दिख रहा है और सबसे अधिक बीएसई टेलीकॉम, बीएसई रियल्टी व बीएसई टेक पर दबाव दिख रहा है.

Russia-Ukraine Conflict Impact: रूस-यूक्रेन में टकराव से हमारा भी नुकसान, भारत में महंगी हो सकती हैं ये चीजें

इन शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव

Advertisment

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते निवेशकों में घबराहट दिख रही है. इसके चलते बीएसई 500 इंडेक्स पर 77 स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गए हैं. इसमें डॉ रेड्डीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टॉयर्स, बीपीसीएल, डीसीबी बैंक, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जिलेट इंडिया और Wockhardt शामिल हैं.

Russia-Ukraine Conflict: ब्रेंट Crude 8 साल के हाई पर, कीमतें 100 डॉलर के पार, आप पर क्या होगा असर?

शेयरों को खरीदने का शानदरा मौका

येस सिक्योरिटीज के प्रमुख (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीजः अमर अंबानी के मुताबिक निवेशकों को मौजूदा समय में अच्छे शेयरों की खरीदारी करनी चाहिए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते शेयरों में भारी बिकवाली हो रही है लेकिन अंबानी अगले तीन साल तक भारतीय इक्विटी को लेकर बुलिश हैं. उनका कहना है कि ऐतिहासिक तौर पर ऐसी लड़ाईयां शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने के लिए बेहतरीन अवसर होते हैं. अंबानी के मुताबिक अगले सात कमजोर कारोबारी दिन लंबे समय तक निवेश करने के लिए बेहतर अवसर देंगे और निवेशकों को अच्छे शेयरों की तलाश कर उनमें निवेश करना चाहिए. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख (इक्विटी रिसर्च- फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी का भी यही मानना है और उन्होंने निवेशकों को अपने ग्रोथ स्टॉक्स को होल्ड करने की सलाह दी है और निवेशकों को मौजूदा उतार-चढ़ाव भरे माहौल के गुजरने का इंतजार करने को कहा है.

Russia Ukraine Conflict Bse Sensex Russia Ukraine News