scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 3.91 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS और RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

Market crash: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 फीसदी नीचे आया. वहीं NSE का निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत टूटा.

Market crash: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 फीसदी नीचे आया. वहीं NSE का निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत टूटा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 10 firms lose Rs 3.91 lakh cr in m-cap

शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 3.91 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई.

Mcap of Top 10 Firms: शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 3.91 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को उठाना पड़ा. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत टूटा.

वैश्विक स्तर पर ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वारा रेट हाइक, फॉरेन फंड्स की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते बाजार में बिकवाली का सिलसिला पिछले कई सत्रों से लगातार जारी है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 3,91,620.01 करोड़ रुपये नीचे घट गया.

Advertisment

Agnipath Scheme: क्या है अग्निपथ स्कीम? कौन कर सकता है अप्लाई? छुट्टी और कैंटीन सुविधा से लेकर इंश्योरेंस कवर तक तमाम डिटेल

किसे कितना नुकसान

  • बीते सप्ताह में टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान हुआ. टीसीएस का मार्केट कैप 1,01,026.4 करोड़ रुपये घटकर 11,30,372.45 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 84,352.76 करोड़ रुपये घटकर 17,51,686.52 करोड़ रुपये रह गई.
  • इन्फोसिस (Infosys) का मूल्यांकन 37,656.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,83,846.01 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 34,787.49 करोड़ रुपये के घाटे के साथ 4,14,097.60 करोड़ रुपये रह गया.
  • HDFC बैंक की बाजार हैसियत 33,507.66 करोड़ रुपये घटकर 7,16,373.13 करोड़ रुपये और HDFC की 22,977.51 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,72,442.63 करोड़ रुपये रह गई.
  • ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में 22,203.69 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,78,540.58 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 20,535.43 करोड़ रुपये घटकर 4,96,351.15 करोड़ रुपये रह गया.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 18,563.19 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,93,575.37 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल की 16,009.26 करोड़ रुपये घटकर 3,53,604.18 करोड़ रुपये रह गई.

Agnipath Protests Live Updates: अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर सत्याग्रह, राहुल गांधी बोले- देश की इस हालत के ज़िम्मेदार प्रधानमंत्री

टॉप 10 कंपनियां

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवीर, ICICI बैंक, LIC, SBI, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Ril Lic Tcs