/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/rxFCcBlchx1gOzjdAdJb.jpg)
Avenue Supermarts: एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) ने आईपीओ प्राइस की तुलना में अबतक 1290 फीसदी रिटर्न दिया है.
Avenue Supermarts Stock Price: सुपरमार्केट चेन एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) ने लिस्टिंग के बाद से अबतक 1290 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का IPO लाना अरबपति कारोबारी और निवेशक राधा किशन दमानी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. Avenue Supermarts का शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से इश्यू प्राइस की तुलना में 1290 फीसदी चढ़ चुका है और आज कंपनी का मार्केट कैप 2.68 लाख करोड़ पहुंच गया है. तिमाही नतीजों के बाद कुछ ब्रोकरेज हाउस इसमें और ग्रोथ का अनुमान जता रहे हैं. जिस शेयर के दम पर दमानी टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हुण्, क्या आप उस पर दांव लगाना चाहेंगे.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग Avenue Supermarts पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर में 5205 रुपये का हाई टारगेट दिया है. शेयर आज 4125 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की एग्जीक्यूशन स्किल बेहतर है. ऑर्गेनाइज्ड ग्रॉसरी रिटेल इंडस्ट्री का भारत में पहु्रच अभी 5 फीसदी के ही आस पास है. यानी इसमें ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. शेयर अभी 85x H1FY25E EPS के वैल्युएशन पर है, जहां से एक अच्छी तेजी संभव है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी शेयर में BUY रेटिंग के साथ 4535 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अब कंपनी की ग्रोथ स्टेबल दिख रही है. पैनडेमिक के बाद बिजनेस बेहतर हो रहा है. मार्जिन परफॉर्मेंस भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 4971 रुपये का टारगेट दिया है.
मजबूत तिमाही प्रदर्शन
बता दें कि DMART की सेल्स सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़ा है. जबकि ग्रॉस/EBITDA मार्जिन 14.5 फीसदी और 8.6 फीसदी पर है. EBITDA/PBT/PAT में 33.5/32/63% ग्रोथ रही है. DMART का 3 साल का CAGR सेल्स, EBITDA और PAT 20/20/30% है.
Avenue Supermarts: दमानी के लिए गेमचेंजर
आरके दमानी ने आज से 5.5 साल पहले एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बनाई. शेयर 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू के लिए शेयर की कीमत 299 रुपये थी. वहीं यह शेयर बाजार में 642 रुपये के भाव पर बाजार में लिस्ट हुआ. यानी 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ. अभी यह 4125 रुपये के लेवल पर है. यानी लिस्टिंग प्राइस से निवेशकों को करीब 1290 फीसदी रिटर्न मिला है. मार्केट कैप के मामले में एवेन्यू सुपरमार्ट बाजार की टॉप कंपनियों में शामिल है.
IPO के बाद बढ़ती गई दमानी की दौलत
जुलाई 2016 में आरके दमानी की दौलत 9281 करोड़ रुपये थी. जुलाई 2017 में दमानी की दौलत 29700 करोड़ रुपये हो गई. फरवरी 2020 में उनकी कुल दौलत 1.27 लाख करोड़ रुपये थी. जबकि अब उनकी दौलत बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. दमानी कारोबारी होने के साथ शेयर बाजार के बड़े निवेशक भी हैं. साल 2002 में उन्होंने D-Mart का पहला स्टोर शुरू किया था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)