scorecardresearch

Market Outlook: इस हफ्ते आर्थिक आंकड़ों, ग्लोबल ट्रेंड और फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से तय होगी मार्केट की दिशा, इन पर रहेगी निवेशकों की नजर

बीते हफ्ते जोरदार तेजी से रूबरू हुए घरेलू शेयर बाजारों की चाल इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक कारकों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से तय होगी.

बीते हफ्ते जोरदार तेजी से रूबरू हुए घरेलू शेयर बाजारों की चाल इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक कारकों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share-market

बीते हफ्ते जोरदार तेजी से रूबरू हुए घरेलू शेयर बाजारों की चाल इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक कारकों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से तय होगी. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) का रुख भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा.

Market Outlook For This Week: बीते हफ्ते जोरदार तेजी से रूबरू हुए घरेलू शेयर बाजारों की चाल इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक कारकों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से तय होगी. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) का रुख भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेगा. घरेलू स्तर पर मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के लिए क्रय प्रबंधक सूचकांक यानी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे और सेवा क्षेत्र का आंकड़ा बुधवार को आएगा. निवेशक इस सप्ताह प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर भी नजर बनाए रखेंगे, जिसमें बुधवार को आने वाले फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजे भी शामिल हैं.

इस हफ्ते निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस हफ्ते बाजार स्थानीय और वैश्विक स्तर पर जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों से प्रभावित होगा. निवेशक अमेरिका के केंद्रीय बैंक की दिशा के बारे में संकेत पाने के लिए FOMC की टिप्पणियों पर नजर रखेंगे. सोमवार को ऑटो शेयर्स पर सबका ध्यान रहेगा, जिनकी जून की बिक्री के आंकड़े शनिवार को घोषित हुए हैं.

Advertisment

Also Read: जून में विदेशी निवेशकों ने खरीदे 47,148 करोड़ के शेयर, बीते 10 महीने में सबसे अधिक निवेश

क्या कहते हैं एनालिस्ट

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में निवेशक कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बांड प्रतिफल पर नजर रखेंगे. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,739.19 अंक या 2.76 फीसदी बढ़ा था, जबकि निफ्टी 523.55 अंक या 2.80 फीसदी चढ़ गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजार में तेजी लाने वाले कारकों में विदेशी निवेशकों की ओर से बढ़ी खरीदारी, मानसून में सुधार और एचडीएफसी विलय अपडेट का सकारात्मक प्रभाव शामिल हैं.

बाजार की तेजी को एफआईआई के मजबूत प्रवाह, एचडीएफसी के विलय के अपडेट और चालू खाते के घाटे में कमी से भी समर्थन मिला. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी Q1 जीडीपी में अनुकूल संशोधन, बेरोजगार दावों में गिरावट और फेड द्वारा आयोजित अमेरिकी बैंक तनाव परीक्षण के सकारात्मक परिणामों से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.

Stock Market Market Outlook Shares