scorecardresearch

Market Outlook This Week: तिमाही नतीजों, ब्याज दरों पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के निर्णय से तय होगी बाजार की चाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Market Outlook: इस सप्ताह वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और मैक्रो इकोनॉमिक डेटा भी बाजार की दिशा तय करेंगे.

Market Outlook: इस सप्ताह वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और मैक्रो इकोनॉमिक डेटा भी बाजार की दिशा तय करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market outlook,

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे.

Market Outlook This Week: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की विशेष बैठक, कंपनियों के तिमाही नतीजे और अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय जैसी घटनाओं से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और मैक्रो इकोनॉमिक डेटा भी बाजार की दिशा तय करेंगे. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे. वहीं सर्विस सेक्टर के आंकड़े गुरुवार को आएंगे.

India vs South Africa, T20 World Cup 2022 Live Update: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच, चेक करें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक, वाहन बिक्री के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की निगाह रहेगी. इसके अलावा बाजार की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन नवंबर को बुलाई गई विशेष बैठक पर भी होगी. अब दूसरी तिमाही के नतीजों का अंतिम दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में सप्ताह के दौरान शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. अक्टूबर के वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे हमें त्योहारी मांग का पता चलेगा.’’
  • एमपीसी की विशेष बैठक तीन नवंबर को होगी. रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत से नीचे रखने के लक्ष्य में क्यों विफल रहा है, बैठक में इसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जनवरी से लगातार तीन तिमाहियों से मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से ऊपर रही है. ऐसे में रिजर्व बैंक को सरकार को रिपोर्ट सौंपकर इसकी वजह बतानी है. गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली छह सदस्यीय समिति मुद्रास्फीति के लक्ष्य को हासिल करने में विफलता के कारकों पर रिपोर्ट तैयार करेगी.
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कई कारणों से यह सप्ताह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है. इसके अलावा एमपीसी की बैठक भी होनी है. साथ ही बाजार की दृष्टि से वाहन बिक्री के आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजे अब तेजी पकड़ेंगे.

Upcoming IPO: अगले हफ्ते Global Health और Fusion Micro Finance समेत 4 कंपनियों का आ रहा है आईपीओ, लगभग 4,500 करोड़ जुटाने का इरादा

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

इस दौरान भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, सिप्ला और टाइटन सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा होगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बेहतर तिमाही नतीजों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लिवाली और सकारात्मक घरेलू संकेतकों से अगले कुछ दिन में निफ्टी 18,000 से 18,200 अंक के स्तर पर जा सकता है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़ा.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Rbi Market Outlook