scorecardresearch

Market Outlook for this Week: वैश्विक रुख से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की स्थिति

Share Market Outlook: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख से तय होगी.

Share Market Outlook: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख से तय होगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Market Outlook for this week global trends will drive stock market

शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख से तय होगी.

Market Outlook in Hindi: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर बड़े वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, ऐसे में निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले और वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए. विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों और दूरसंचार, बैंकिंग और वाहन क्षेत्र में सरकार के सुधारों से बाजार की धारणा मजबूत हुई.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि हालिया समय में बाजार ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वैश्विक बाजारों में कुछ कमजोरी आई है. ऐसे में यह हफ्ता भारतीय बाजारों की दृष्टि से महत्चपूर्ण रहेगा. इसके अलावा 21 और 22 सितंबर को होने वाली FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के नतीजे भी बाजार को प्रभावित करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के अलावा बैंक ऑफ जापान भी इस हफ्ते 22 सितंबर को अपनी मौद्रिक समीक्षा पेश करेगा. मीणा ने कहा कि डॉलर सूचकांक का उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बॉन्ड पर प्राप्ति भी भारत जैसे उभरते बाजारों के बर्ताव को प्रभावित करेगी.

Advertisment

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी के लाभ में रहा. गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर पहुंचा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले इस हफ्ते बाजारों में बेचैनी देखी जा सकती है. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के प्रमुख (इक्विटी शोध-खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक 21 सितंबर से होगी. वैश्विक बाजारों की निगाह उसके बॉन्ड खरीद कार्यक्रम पर रहेगी.

वोडाफोन आइडिया ने 5G परीक्षण में 3.7 GBPS की गति हासिल करने का किया दावा

सैमको सिक्योरिटीज के एक नोट में कहा गया है कि दुनियाभर के निवेशकों की निगाह एफओएमसी की बैठक पर रहेगी. इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी बाजार की दिशा तय होगी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते वैश्विक स्तर पर सभी की निगाह फेडरल रिजर्व सहित अन्य केंद्रीय बैंकों की नीतिगत बैठकों पर रहेगी.

Stock Market Market Outlook