scorecardresearch

Market Outlook for This Week: मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की स्थिति

Share Market Outlook: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

Share Market Outlook: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Market Outlook for this week inflation and global trends will decide situation of share market

शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

Market Outlook in Hindi: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है. इसे बेहतर आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से समर्थन मिला है. हालांकि, ऊंचे मूल्यांकन के बीच बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 फीसदी के लाभ में रहा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि वैश्विक संकेतक हमारे बाजार के व्यवहार को प्रभावित करते रहेंगे. इस हफ्ते चीन के औद्योगिक उत्पादन और अमेरिका की मुद्रास्फीति जैसे कुछ वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं. घरेलू मोर्चे पर 14 सितंबर को अगस्त महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं.

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. इसके चलते आर्थिक सुस्ती की आशंका बन रही है. ऐसे में निवेशकों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन भी संतोषजनक स्तर को पार कर चुका है. ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. हालांकि, बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है.

टॉप वैल्यूएशन वाली 10 कंपनियों में से 5 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 62,500 करोड़ रुपये की बढ़त, Reliance टॉप पर, टीसीएस में गिरावट

बाजार को डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी निवेशकों के रुख से भी दिशा मिलेगी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, इस हफ्ते बाजार की दृष्टि से मुद्रास्फीति का आंकड़ा महत्वपूर्ण होगा. सैमको सिक्योरिटीज के एक नोट में कहा गया है कि बाजार में जोरदार तेजी है. ऐसे में इस हफ्ते कुछ रुकावट भी देखने को मिल सकती है. नायर ने कहा कि भारतीय बाजार 30 अगस्त से 3 सितंबर के हफ्ते के दौरान दर्ज तेजी के सिलसिले को कायम नहीं रख सके. कमजोर वैश्विक रुख से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.

Stock Market Market Outlook