scorecardresearch

Market Outlook for this Week: मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी बाजार की चाल, जानिए क्या है जानकारों की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के अलावा हाई इन्फ्लेशन के बीच ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार की दिशा के लिए अहम होंगे.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के अलावा हाई इन्फ्लेशन के बीच ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार की दिशा के लिए अहम होंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Market Outlook for this Week

मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होंगी.

Market Outlook for this Week: मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होंगी. एनालिस्ट्स का कहना है कि सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर कई बड़े आंकड़े आने हैं, जो बाजार की चाल तय करेंगे. मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के अलावा हाई इन्फ्लेशन के बीच ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार की दिशा के लिए अहम होंगे. इसके साथ ही निवेशकों की निगाह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के रुख पर भी रहेगी. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 558.27 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़ गया. निफ्टी में 86.30 अंक या 0.53 प्रतिशत का लाभ रहा.

FPI की बिकवाली मई में भी जारी, अबतक शेयरों से निकाले 39,000 करोड़, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कई आंकड़े आने हैं, जिसके चलते बाजार काफी ‘व्यस्त’ रहेगा. सप्ताह के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर के अलावा वाहन बिक्री और PMI के आंकड़े भी आने हैं. वैश्विक स्तर पर अलग-अलग देशों के पीएमआई आंकड़े और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े भी बाजार के नज़रिए से अहम रहेंगे.’’
  • मीणा ने कहा कि इन सब चीजों के बीच डॉलर इंडेक्स का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार को प्रभावित करेंगे. एफपीआई अब भी बिकवाली कर रहे हैं. ‘यह देखना काफी रोचक होगा कि सेंटीमेंट में सुधार के बाद उनके रुख में बदलाव आता है या नहीं.’’
  • सप्ताह के दौरान अरविंदो फार्मा, जिंदल स्टील और सनफार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह नए माह की शुरुआत होगी.
  • ऐसे में बाजार भागीदारों की नजर ऑटो सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI के आंकड़ों पर रहेगी. इससे पहले सभी को जीडीपी आंकड़ों का इंतजार रहेगा, जो 31 मई को आने हैं.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

आगे कैसी रहेगी बाजारों की चाल

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में बाजार अपने नुकसान की भरपाई कर पाया. अमेरिका के अनुकूल रिटेल बिक्री के आंकड़ों और एफपीआई की बिकवाली घटने से बाजार का रुख सुधरा. फेडरल रिजर्व और रिजर्व बैंक द्वारा जून में क्या कदम उठाया जाता है, आगे बाजार का रुख काफी हद तक इसपर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह कच्चे तेल के दाम और रुपये की चाल पर भी रहेगी.

सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च हेड येशा शाह ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर ‘मंदी’ की चिंता के बीच भारत में जीडीपी के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. सप्ताह के दौरान कई आंकड़े आने हैं. ऐसे में यह निश्चित रूप से घटनाओं से भरा हफ्ता रहेगा.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Market Outlook