/financial-express-hindi/media/post_banners/uDdOk9HWZe8u3WRgjc3i.jpg)
आइए जानकारों से जानते हैं कि इस हफ्ते बाजार की स्थिति कैसी रहेगी और क्या निफ्टी 16 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा.
Share Market Outlook For This Week: इस महीने के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 अगस्त को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) में 0.70 फीसदी से अधिक की तेजी रही. बाजार को आईटी और रियल्टी स्टॉक्स का अच्छा सपोर्ट मिला. सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में रही.
सोमवार को कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 पर और निफ्टी 122.10 अंकों की बढ़त के साथ 15,885.15 पर बंद हुआ. यानी Nifty 50 अब 16,000 के आंकड़े से कुछ ही दूर रह गया है. ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि क्या इस हफ्ते बाजार यह मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लेगा? आइए जानते हैं कि बाजार के जानकार इस बारे में क्या बता रहे हैं.
दीपक जसानी, हेड ऑफ रिटेल रिसर्च, HDFC सिक्योरिटीज
दीपक जसानी के मुताबिक, निफ्टी ने हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ ज्यादा एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो पर की है. अगले कुछ दिनों में भी इसमें मजबूती बने रहने की उम्मीद है और निफ्टी 15817-15962 के बैंड में रह सकता है.
विनोद नायर, हेड ऑफ रिसर्च, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज
विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल सेंटिमेंट, घरेलू सेक्टर्स जैसे रियल्टी, ऑटो, आईटी और कैमिकल ने भारतीय बाजार को तेजी दी है. जुलाई में वाहनों की बिक्री में रिकवरी आई है और प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन ने इन सेक्टर्स को मदद की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की मदद से वैश्विक बाजारों ने इस महीने की शुरुआत मजबूत आधार के साथ की है.
रोहित सिंगरे, सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट, LKP सिक्योरिटीज
सिंगरे के मुताबिक, निफ्टी 15815-15750 जोन के करीब रह सकता है और रसिस्टेंस 15920-16000 के आंकड़े पर है.
मनीष शाह, फाउंडर, Niftytriggers
शाह के मुताबिक, निफ्टी के लिए सपोर्ट 15750 पर है. अगर निफ्टी 15960 के ऊपर चला जाता है, तो बाजार 16200-16300 तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह आने वाले दो महीनों में निफ्टी में खरीदारी का सबसे अवसर हो सकता है.
सुमित बांगड़िया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, च्वॉइस ब्रोकिंग
च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बांगड़िया के मुताबिक, निफ्टी को 15750 के स्तर का सपोर्ट है, जबकि 15960 लेवल पर रेसिस्टेंस है.
(Story: Kshitij Bhargava)