scorecardresearch

Market Outlook for this Week: वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की स्थिति

Share Market Outlook: विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी.

Share Market Outlook: विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Market Outlook global trends will drive share market this week

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी.

Market Outlook in Hindi: शेयर बाजारों में इस हफ्ते भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है. हालांकि, ऊंचे मूल्यांकन की वजह से कम कारोबारी सत्रों वाले हफ्ते में कुछ मुनाफा वसूली का सिलसिला भी चल सकता है. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे.

औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं. हालांकि, उस दिन शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 58,000 अंक के स्तर को पार कर 58,129.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में 57,000 से 58,000 अंक पर पहुंचा है. पिछले महीने सेंसेक्स नौ फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल अभी तक सेंसेक्स 10,378.62 अंक या 21.73 फीसदी चढ़ा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध, ब्रोकिंग और वितरण प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आगे चलकर बाजार का रुख सकारात्मक रहेगा. अर्थव्यवस्था की रिकवरी और टीकाकरण की वजह से बाजार में तेजी बनी रहेगी. इसके अलावा लिक्विडिटी की मजबूत स्थिति और सकारात्मक वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिल सकता है और उनका रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रह सकता है.

स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते कम कारोबारी सत्र होंगे. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार में छुट्टी रहेगी.

Mcap of Top 10 Firms: देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप एक हफ्ते में 2.93 लाख करोड़ बढ़ा, RIL में सबसे ज्यादा उछाल

सैमको सिक्योरिटीज रिसर्च ने एक नोट में कहा कि घरेलू मोर्चे पर आर्थिक आंकड़े मसलन विनिर्माण उत्पादन और औद्योगिक उत्पादन बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकता है. किसी विशेष घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते बाजार वैश्विक रुख से दिशा लेगा.

इसके अलावा रुपये का उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार को दिशा मिलेगी.

Stock Market Market Outlook