/financial-express-hindi/media/post_banners/4jF7qsbfYfB7VwXB7YWX.jpg)
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल शॉर्ट टर्म करेक्शन हो सकता है लेकिन इसे खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए. (Image- Pixabay)
Market outlook in 2022: पिछले साल घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ने कई अहम पड़ाव पार किए और सेंसेक्स व निफ्टी करीब 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए. इस साल को लेकर भी मार्केट एक्सपर्ट्स सकारात्मक हैं और उनका मानना है कि बाजार इस साल भी मजबूत होगा. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल शॉर्ट टर्म करेक्शन हो सकता है लेकिन इसे खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए.
Sensex की बात करें तो पिछले साल पहले ही महीने (जनवरी) में इसने 48 हजार का लेवल पार किया और फिर इसकी रफ्तार थमी नहीं और इसने अक्टूबर में 61 हजार तक का लेवल पार किया. वहीं Nifty 50 की बात करें तो फरवरी में इसने पहली बार 15 हजार का लेवल पार किया और अक्टूबर में 18 हजार का रिकॉर्ड लेवल भी छू दिया. दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स के लिए पिछला साल 2021 शानदार रहा.
इस साल बाजार की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है राय
- ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स प्रमुख पीयूष नागदा के मुताबिक यह साल 2022 भी मार्केट के लिए अच्छा रहेगा. हालांकि इन्फ्लेशन के कारण अमेरिकन फेड ब्याज दर उम्मीद से पहले बढ़ा सकती है और भारत में भी केंद्रीय बैंक आरबीआई पर दरें बढ़ाने का दबाव, इसके चलते शार्ट टर्म में मार्केट पर दबाव रह सकता है. इसके अलावा बाजार के कुछ हिस्से में हाई वैल्यूएशन के चलते नई खरीदारी प्रभावित हो सकती है तो कुछ कंपनियां उम्मीद से बढ़िया नतीजे दे सकती हैं जिनमें सेलेक्टिवली हाई इंस्टीट्यूशनल खरीदी देखने को मिल सकता है. पीयूष नागदा का मानना है कि पिछले साल की तरह यह साल भी बाजार के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है. हालांकि इसमें शॉर्ट करेक्शन आते रहेंगे जिससे घबराने की बजाय निवेशक अपने पोर्टफोलियो की क्वालिटी सुधारने में फायदा उठा सकते है.
- आईसीआईसीआईडायरेक्टडॉटकॉम के मुताबिक पिछले तीन दशकों के रूझानों के मुताबिक घरेलू इक्विटी मार्केट कई साल के बुल मार्केट फेज के शुरुआती चरण में है. ऐसे में आईसीआईसीआईडायरेक्टडॉटकॉम के मुताबिक अगले कुछ वर्षों तक बुल मार्केट यानी तेजी का रूझान जारी रह सकता है. इस साइकिल के दौरान 14 फीसदी तक के करेक्शन तक को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जा सकता है. एनालिस्ट्स के मुताबिक इस साल निफ्टी 21000 तक पहुंच सकता है. सेक्टरवाइज बात करें तो इस साल आईटी, रीयल एस्टेट और ऑटो शेयरों में तेजी का रूझान रहने के आसार हैं.
इन शेयरों में कर सकते हैं निवेश
निफ्टी पिछले साल 2020 में 18600 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा था और साल के आखिरी दिन यह करीब 7 फीसदी करेक्शन के साथ 17,354.05 पर बंद हुआ था. आईसीआईसीआईडायरेक्टडॉटकॉम के मुताबिक मौजूदा परिस्थितयों में निवेशकों को एचसीएल, इंडियन होटल्स, एसकेएफ इंडिया, जिंडल स्टेनलेस, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया , गैब्रियल इंडिया, एबीबी इंडिया, यूनाइटेड स्पिरिट्स और आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल जैसे क्वालिटी स्टॉक्स में मीडियम से लांग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us